5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारतीयों के चंदे से बना था फिरंगियों का विक्टोरिया हाल

129 साल पुराना है नगर पालिका नरसिंहपुर का विक्टोरिया हाल

2 min read
Google source verification

image

Ajay Khare

Dec 27, 2016

narsinghpur news in hindi,british victoria hall,ma

victoria hall

नरसिंहपुर। करीब 150 साल पुरानी नगर पालिका आज भी अंग्रेजों के जमाने में बनाई गई इमारत में संचालित हो रही है। खास बात यह है कि इस भवन का निर्माण नरसिंहपुर के लोगों द्वारा दिए गए चंदा से कराया गया था। विक्टोरिया जुबली हाल नाम के इस भवन में नगर पालिका की विभिन्न शाखाओं के प्रभारी बैठते हैं।

1887 में कराया गया था निर्माण
यहां अंग्रेजी शासन काल में नगर पालिका की स्थापना 1864 में की गई थी।जबकि विक्टोरिया जुबली हाल का निर्माण 1887 में कराया गया था।अंग्रेजी हुकूमत की याद दिलाते इस भवन के निर्माण में उस समय नरसिंहपुर के लोगों ने जो चंदा दिया था वह आज भी यहां लगाए गए शिलालेखों में दर्ज है।भवन में लगे करीब आधा दर्जन शिलालेखों में चंदा देने वाले और उसके द्वारा दी गई राशि का उल्लेख है। मानेगांव के ठाकुर विश्वनाथ सिंह ने 625 रुपए,मथुरा बेवा मदारी पटेल सालीबाड़ा ने 500 रुपए,सेठ किशोरदास के बेटे रम्मीलाल ने 500 रुपए,चौधरी पतीराम वल्द रामरतन ने 500 रुपए और कंजई के महोराजो राजोरनी ने 500 रुपए चंदा दिया था।

16 दरवाजों वाला भवन
भारतीय और पाश्चात्य शैली में निर्मित भवन में 16 दरवाजे और 12 झरोखे हैं।छत बनाने के लिए 16 गर्डर डाले गए हैं ।चारों दिशाओं में एक-एक मुख्य प्रवेश द्वार है। भवन बनाने में इस बात का विशेष ध्यान रखा गया है कि उसमें पर्याप्त मात्रा में हवा और रोशनी आ सके।

दरक रहा भवन
बाहर से आकर्षक दिखने वाला यह भवन अंदर ही अंदर दरक रहा है। कई जगहों पर इसमें दरारें पड़ चुकी हैं जो इसके कमजोर होने की ओर इशारा करती हैं।कुछ समय पूर्व भवन का जीर्णोद्धार कराया गया था जिससे यह अभी भी बाहर से चमकता दमकता नजर आता है।

उपलब्ध जानकारी के अनुसार इस भवन का निर्माण ब्रिटिश शासन काल में 1887 से 90 के बीच कराया गया था। जिसमें जिले के करीब 15 लोगों ने चंदा दिया था। नगर पालिका द्वारा इसका निरंतर रखरखाव किए जाने से आज भी यह अच्छी हालत में है।
नीरज श्रीवास्तव,सीएमओ

ये भी पढ़ें

image