पुरुष वेटिंग रूम के यूरेनल टूटे पड़े हैं इनके पाइप निकल चुके हैं इसके अलावा वाश रूम में पानी भरता है जिसकी वजह से यात्रियों को समस्या का सामना करना पड़ता है। स्टेशन में कचरा डालने के लिए रखी गईं डस्टबिन भी टूटी पड़ी हैं जिसमें कचरा डालने पर बाहर फैल जाता है। गौरतलब है कि इस स्टेशन पर प्रतिदिन करीब 20 हजार यात्रियों का आवागमन होता है। यहां 70 टे्रेनों के स्टापेज हैं।