5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टूटे टॉयलेट और डस्टबिन के भरोसे स्टेशन में स्वच्छ भारत अभियान

नरसिंहपुर स्टेशन में टूटे पड़े हैं पुरुष वेटिंग रूम के टॉयलेट, कचरा डालने के लिए रखीं डस्टबिन भी नहीं काम की

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ajay Khare

Dec 29, 2016

Broken toilet and dustbin in narsinghpur station,s

toilet

नरसिंहपुर। रेलवे स्टेशन के पुरुष वेटिंग रूम के टॉयलेट टूटे पड़े हैं और प्रसाधन कक्षों में पानी भरता है जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्टेशनों पर मोदी के स्वच्छता अभियान के बड़े बड़े पोस्टर लगाने वाले रेलवे प्रबंधन को यहां की यह अव्यवस्थाएं आइना दिखा रही हैं।

यात्रियों को होती है परेशानी
पुरुष वेटिंग रूम के यूरेनल टूटे पड़े हैं इनके पाइप निकल चुके हैं इसके अलावा वाश रूम में पानी भरता है जिसकी वजह से यात्रियों को समस्या का सामना करना पड़ता है। स्टेशन में कचरा डालने के लिए रखी गईं डस्टबिन भी टूटी पड़ी हैं जिसमें कचरा डालने पर बाहर फैल जाता है। गौरतलब है कि इस स्टेशन पर प्रतिदिन करीब 20 हजार यात्रियों का आवागमन होता है। यहां 70 टे्रेनों के स्टापेज हैं।
आवारा मवेशी बने समस्या
स्टेशन मास्टर संजय सिंह का कहना है कि स्टेशन परिसर में आवारा मवेशियों का प्रवेश बड़ी समस्या है। जिसके लिए उन्होंने नगर पालिका से मदद मांगी थी। नपा ने अपने प्रयासों से मवेशियों को यहां घुसने से रोका है फिर भी कुछ मवेशी घुस आते हैं जो डस्टबिन तोड़ देते हैं या गिरा देते हैं जिससे कचरा फैल जाता है। यूरेनल को जल्द ठीक कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें

image