5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डमरू घाटी के पास खाई में गिरी यात्री बस 

एक की मौत एक दर्जन से अधिक घायल, घायलों में महिलाएं बच्चे भी शामिल

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ajay Khare

Dec 26, 2016

narsinghpur news in hindi,road accident,bus accide

accident

नरसिंहपुर/गाडरवारा। जिला मुख्यालय से 55 किमी दूर गाडरवारा की डमरू घाटी में सायं लगभग 5 बजे एक यात्री बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए।घायलों को गाडरवारा के शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।दुर्घटना के समय वहां से गुजर रहे सेना के जवानों ने यात्रियों को बचाने में मदद की।

करेली से गाडरवारा की ओर आ रही निजी बस क्रमांक एमपी 49पी 0998 जब डमरूघाटी के पास पहुंची तभी अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में कई पलटियां खाते हुए जा गिरी। बस खाई में गिरते ही यात्रियों की चीख पुकार मच गई। दुर्घटना के दौरान वहां से सेना का एक ट्रक गुजर रहा था। जवानों ने अपना वाहन रोका और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। जिस जगह हादसा हुआ वह गाडरवारा से करीब आधा किमी दूर है। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग एवं पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को पुलिस ने अस्पताल भेजा। जहां चिकित्सकों ने संदीप पिता हिमालय बहादुर खरे आयु लगभग 45 वर्ष को मृत घोषित कर दिया।

यह हुए घायल
कमलेश पिता शिवनारायण प्रजापति 30 वर्ष निवासी मनकवारा, साधुराम पिता बालक राम कहार 55 निवासी सांगई, पार्वती पति भैयाजी काछी 25 भैयाजी पिता बाबूलाल 30 वर्ष निवारी, राजेश पिता शेर सिंह बम्हौरी, प्रेमलाल पिता कल्लू धानक 16 निवासी बम्हौरी, कामिनी राजेश सेन पांच वर्ष, कौशल्या किरार 30 वर्ष, गीताबाई पति वीरेंद्र, निधि पिता वीरेंद्र पांच वर्ष मनकवारा, दीक्षा पिता वीरेंद्र, ताराचंद लालमन विश्वकर्मा पत्नी लालबाई, पुत्री राधा पुत्र किशोर निवासी कल्यानपुर आदि घायल हो गए। घायलों को देखने के लिए स्थानीय लोगों के अलावा जहां विधायक,नपाध्यक्ष अनीता जायसवाल एसडीएम राजेंद्र राय, तहसीलदार संजय नागवंशी अस्पताल पहुंचे। बस ड्राइवर अभी फरार बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें

image