कमलेश पिता शिवनारायण प्रजापति 30 वर्ष निवासी मनकवारा, साधुराम पिता बालक राम कहार 55 निवासी सांगई, पार्वती पति भैयाजी काछी 25 भैयाजी पिता बाबूलाल 30 वर्ष निवारी, राजेश पिता शेर सिंह बम्हौरी, प्रेमलाल पिता कल्लू धानक 16 निवासी बम्हौरी, कामिनी राजेश सेन पांच वर्ष, कौशल्या किरार 30 वर्ष, गीताबाई पति वीरेंद्र, निधि पिता वीरेंद्र पांच वर्ष मनकवारा, दीक्षा पिता वीरेंद्र, ताराचंद लालमन विश्वकर्मा पत्नी लालबाई, पुत्री राधा पुत्र किशोर निवासी कल्यानपुर आदि घायल हो गए। घायलों को देखने के लिए स्थानीय लोगों के अलावा जहां विधायक,नपाध्यक्ष अनीता जायसवाल एसडीएम राजेंद्र राय, तहसीलदार संजय नागवंशी अस्पताल पहुंचे। बस ड्राइवर अभी फरार बताया जा रहा है।