15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना संकट में निभा रहे साथ, एक फोन पर घर भेज रहे सामान

प्रशासन ने जैसे ही होम डिलेवरी व्यवस्था लागू की यहां के किराना दुकानदारों ने अपने साधनों से लोगों के घरों तक जरूरत का सामान भेजने की जिम्मेदारी ली

2 min read
Google source verification
1301nsp8.jpg

narsinghpur

नरसिंहपुर. लॉकडाउन को लेकर २० दिन बीत चुके हैं, शहर हो या गांव हर जगह रोजमर्रा की वस्तुओं की कमी आने लगी है। कई जगहों पर छोटी छोटी दुकानों में सामान खत्म होने लगा है । इसके बावजूद थोक व्यापारियों से रोजमर्रा की जरूरत का सामान मंगा कर हमारे स्थानीय किराना दुकानदार एक फोन पर घर घर सामान भेज रहे हैं। दूसरी ओर किराना पर छूट और लुभावने ऑफर देने वाली बहुराष्ट्रीय कंपनियों के दरवाजे बंद हैं और संकट की इस घड़ी में मैदान से नदारद हैं।
प्रशासन ने जैसे ही होम डिलेवरी व्यवस्था लागू की यहां के किराना दुकानदारों ने अपने साधनों से लोगों के घरों तक जरूरत का सामान भेजने की जिम्मेदारी ली। इसके लिए ग्राहक से अलग से कोई शुल्क भी नहीं ले रहे। नरसिंहपुर में सुभाष पार्क चौराहा पर राइट च्वाइस किराना दुकान के संचालक सौरभ जैन ने बताया कि उन्होंने फोन पर ऑर्डर बुक करने वाले अपने ग्राहकों के लिए यह व्यवस्था की है कि एक मोहल्ले के कई ग्राहकों का सामान एक साथ रवाना करते हैं ताकि सभी को सहूलियत रहे। सौरभ ने बताया कि उनकी दुकान पर काम करने वाले लड़के गांव से आते थे उनके नहीं आने पर सोमवार को अकेले ही सामान पैक कर घरों तक भेजा ताकि लोग जरूरी सामान के लिए परेशान न हों।
करेली में कुछ थोक और फुटकर व्यापारी सामने आए हैं। जो संकट के इस दौर में भी प्रशासन से मिली अनुमति के बाद अपनी सेवाएं जारी रखते हुए लोगों के लिए राहत पहुंचा रहे हैं। करेली नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों और कस्बों के लिए लगभग एक दर्जन लोगों ने होम डिलेवरी की अनुमति ली है। इन्हीं में शामिल है करेली नगर में फुटकर और थोक परचून का व्यापार करने वाले युवा व्यवसायी रिंकू जैन, इन्होंनेअभी तक शहर में फुटकर होम डिलेवरी के साथ आसपास के लगभग ५० गांवों में परचून की आपूर्ति का काम संभाला हुआ है और पूरी क्षमा से इस काम में जुटे हुए हैं। रिंकू जैन ने बताया कि उन्होंने सामान की आपूर्ति के साथ ही एक चार पहिया और एक दो पहिया वाहन की अनुमति भी ले रखी है। करेली नगर में वे दो पहिया वाहन से सामान की होम डिलेवरी दे रहे हैं इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों में वे अपने अनुमति प्राप्त चार पहिया वाहन से परचून की आपूर्ति कर रहे हैं। रिंकू के अलावा करेली नगर में संजोग रावत,अमन लूनावत,बरमान में बरमान कला में अजीत जैन,केरपानी में ममता बाई सहित करीब एक दर्जन लोग भी होम डिलेवरी में जुटे हुए हैं।
--------------------------------