धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण इस स्वर्ण पर्वत से मां नर्मदा का अत्यंत मनोहारी और विशाल रूप नजर आता है। मीलों दूर तक नर्मदा का प्रवाह और प्राकृतिक संरचनाएं श्रद्धालुओं को आनंदित करती हैं। नर्मदा जल के स्पर्श से शीतल हवाओं के बीच यहां से बरमान के दोनों घाट और उनके तट पर स्थित मंदिर, नदी में चलती नाव के नजारे देखने योग्य होते हैं। सूर्यास्त के समय मां शारदा मंदिर के पीछे से सूर्य के सप्तरंगी प्रकाश का प्रकीर्णन मां नर्मदा का संध्या वंदन करता प्रतीत होता है।