
dastak abhiyan
नरसिंहपुर.जन्म से पांच वर्ष तक के बच्चों के जीवन की रक्षा के लिए जिले में सोमवार को दस्तक अभियान का शुभारंभ किया गया। यह अभियान एक माह तक चलेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार जैन ने करपगांव गांव में 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाकर अभियान की शुरुआत की। यहां सघन दस्त रोग पखवाड़े के अंतर्गत ओआरएस घोल बनाकर उसके उपयोग की विधि बताई गई और हाथों को सही ढंग से धोने के बारे में बताया गया। नरसिंहपुर के शास्त्री वार्ड एवं बेलापुरकर वार्ड में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एआर मरावी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक संजय तुरकर, जिला कम्युनिटी मोबिलाइजर मुकेश रघुवंशी ने दस्तक अभियान और सघन दस्त रोग पखवाड़ा की शुरुआत की।
बच्चों को इस तरह मिलेगा अभियान का लाभ
जन्म से पांच वर्ष तक के बच्चों का घर घर जाकर निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, जांच और उपचार शुरू किया गया है। सघन दस्त रोग नियंत्रण पखवाड़ा, आईडीसीएफ का आयोजन भी दस्तक अभियान के साथ किया जायेगा। एएनएमए आशा कार्यकर्ता एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर घर जाकर बीमार बच्चों की पहचान करेंगी। बच्चों में जटिलतायुक्त गंभीर कुपोषण की पहचान की जायेगी। गंभीर कुपोषित बच्चों को पास के एनआरसी में भर्ती कराकर पूरा इलाज निशुल्क किया जायेगा। 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए का घोल पिलाया जायेगा। जन्मजात विकृतियों की पहचान और आवश्यकतानुसार इलाज का प्रबंध किया जायेगा। बच्चों की हीमोग्लोबिन की जांच की जायेगी। दस्त रोग नियंत्रण हेतु ओआरएस पैकेट दिये जायेंगे एवं उसके उपयोग की विधि समझाई जायेगी। एसएनसीयू,एनआरसी से छुट्टी प्राप्त बच्चों की जांच तथा फालोअप किया जायेगा। आंशिक रूप से टीकाकृत बच्चों या टीकाकरण से छूटे हुये बच्चों का टीकाकरण किया जायेगा।
-----------------------------------------------------
Published on:
19 Jul 2021 09:13 pm
बड़ी खबरें
View Allनरसिंहपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
