
Development of the village is the highest priority
गांव का विकास हो सर्वोच्च प्राथमिकता
बघुवार में साढ़े 4 करोड़ के 7 निर्माण कार्यों का किया लोकार्पण व भूमिपूजन, मूर्ति का अनावरण
फोटो-३,४ कार्यक्रम को संबोधित करते प्रभारी मंत्री और मौजूद ग्रामीण
नरसिंहपुर/ जिले के प्रभारी मंत्री रामपाल सिंह ने करेली तहसील के ग्राम बघुवार में पूर्व सरपंच स्वण् ठा.सुरेन्द्र सिंह चौहान सेठ भैया की मूर्ति का अनावरण किया। इस अवसर पर बघुवार में 4 करोड़ 40 लाख 42 हजार रूपये लागत के 7 निर्माण कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन भी किया गया। यहां अतिथियों ने शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किये। इस अवसर पर संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री सिंह ने कहा कि बघुवार को आदर्श ग्राम के रूप में विकसित करने और समृद्ध बनाने में सेठ भैया का अतुलनीय एवं अनुकरणीय योगदान रहा है। सेठ भैया के कार्यों से लोगों को अच्छे और नेक काम करने की प्रेरणा मिलती है। उनके कार्यों से प्रेरणा लेकर अन्य ग्राम पंचायतों को भी ग्राम विकास के लिए अच्छे कार्य करने चाहिये। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में गरीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए कृत संकल्पित है। प्रदेश हर क्षेत्र में तेजी से विकास कर रहा है। विधायक गोविंद सिंह पटैल ने कहा कि गांव का विकास सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिये। बघुवार में पंचायत राज की आदर्श कल्पना को सेठ भैया ने साकार किया है। जिला पंचायत अध्यक्ष संदीप पटैल ने कहा कि सेठ भैया ने जिस समर्पण भाव के साथ अपने गांव का सर्वांगीण विकास कियाए वह अनुकरणीय है। कलेक्टर अभय वर्मा ने कहा कि दूसरे गांवों के सरपंच बघुवार के विकास कार्यों से प्रेरणा ले सकते हैं। उदयपुरा जनपद पंचायत अध्यक्ष ठा वीरेन्द्र सिंह, जिला पंचायत सदस्य राधा किलेदार, राव महेन्द्र प्रताप सिंह चौहान व सुधीर तिवारी ने भी विचार रखे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री असंगठित श्रमिक जनकल्याण योजना. संबल के अंतर्गत 10 हितग्राहियों को पांच. पांच हजार रूपये की अंत्येष्टी सहायता, तीन हितग्राहियों को दो-दो लाख रूपये की अनुग्रह सहायता, 360 हितग्राहियों को प्रसूति सहायता, 5 हितग्राहियों को लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत 19 हितग्राहियों को निरूशुल्क गैस कनेक्शन एवं चूल्हे, 150 हितग्राहियों को आवासीय पट्टे, तीन हितग्राहियों को खाद्यान्न पर्ची, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के अंतर्गत दो हितग्राहियों को एक-एक हजार रूपये के हितलाभ वितरित किये। प्रभारी मंत्री ने हितग्राहियों को प्रतीक स्वरूप लाभांवित किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डीएस भदौरिया, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष वीरेन्द्र फ ौजदार, जिला पंचायत की उपाध्यक्ष शीला देवी ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य वंदना पटैल, चौ धीर सिंह, मातवर सिंह पटैल, ठाकुर भूपेन्द्र सिंह, शिवकुमार चौहान, सरपंच नरेन्द्र सिंह चौहान, सीईओ जिला पंचायत आरपी अहिरवार, एसडीएम महेश कुमार बमनहा, सीईओ जनपद राजीव लघाटे और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
Published on:
21 Jul 2018 07:53 pm
बड़ी खबरें
View Allनरसिंहपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
