21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

29 हजार विद्यार्थियों की प्रोफाइल अब तक नहीं की गई अपडेट

छात्रवृत्ति के लिए अपडेशन की मंथर गति, दर्ज करने के लिए तीन दिन शेष

2 min read
Google source verification
29 हजार विद्यार्थियों की प्रोफाइल अब तक नहीं की गई अपडेट

29 हजार विद्यार्थियों की प्रोफाइल अब तक नहीं की गई अपडेट

नरसिंहपुर. शिक्षा क्षेत्र में कार्यरत आदिवासी विभाग, जिला शिक्षा विभाग, सर्वशिक्षा अभियान तथा जिला पंचायत शिक्षा प्रकोष्ठ विभाग के बावजूद नरसिंहपुर जिले में 29 हजार से अधिक छात्रों की छात्रवृत्ति योजना का अपडेशन कार्य नहीं हो सका है। स्कूल प्राचार्य की लापरवाही और मंथर गति में पोर्टल पर दर्ज हो रही सूची में कक्षा 1 से 8 तक के ऐसे छात्रों को योजना का लाभ मिलने पर संशय की स्थिति बन आई है। 25 अगस्त से लगातार तिथियों में फेर-बदल करते हुए शिक्षा संचालनालय ने पूर्व निर्धारित 5 सितम्बर की तिथि को बढ़ाकर अंतिम तिथि 30 सितम्बर की है, जिसकी समाप्ति में अब सिर्फ 3 दिन शेष है। बावजूद जिले के सभी स्कूलों की कक्षा 1 से 8 वीं पढऩे वाले विद्यार्थियों को दी जाने वाली शासकीय छात्रवृत्ति योजना का काम पूरा नहीं हो सका है। वर्ष 2022-23 के लिए निर्धारित किए गए 1 लाख 36 हजार 549 बच्चों में शिक्षा विभाग की शासकीय पोर्टल पर मात्र 1 लाख 7 हजार 40 बच्चों का प्रोफाइल अपडेशन किया जा सका है। वर्तमान नामित छात्रों की सूची में 29 हजार 509 बच्चों की सूची ऑनलाईन अपडेशन में नहीं चढ़ सका है। विभाग की ओर से अपडेशन किए गए आंकड़े भी मात्र 78 प्रतिशत है। जबकि पोर्टल पर दर्ज हुए छात्रवृत्ति योजना में शासन की ओर से 17 हजार 789 विद्यार्थियों को फिलहाल स्वीकृति प्रदान की है। यह स्वीकृति भी दर्ज आंकड़ों में मात्र 13 फीसदी है।
विदित हो कि शासन ने बच्चों के आधार कार्ड पर दी गई जानकारी को अपडेशन करते हुए समग्र आईडी से जोड़ा है। जिसमें समग्र आईडी ऑनलाईन से जुडऩे पर किसी भी स्कूली बच्चें की पात्रता पूरी जानकारी के साथ उपलब्ध हो पाती है और इसके माध्यम से शासन उन्हें छात्रवृत्ति योजना के तहत 29 स्तरीय पर लाभ जैसे साथ गणवेश, सायकल योजना, पाठ्य पुस्तक सहित अन्य शासकीय योजनाओं की राशि को सीधे बच्चों के खाते में उपलब्ध करा देती है।
अपडेशन में 12 कम्प्यूटर ऑपरेटर की ड्यूटी, 3 अक्टूबर को सीएम करेंगे समीक्षा-जिला शिक्षा विभाग ने छात्रवृत्ति योजना में शामिल बच्चों के प्रोफाइल को अपडेशन के लिए फिलहाल 12 कम्प्यूटर ऑपरेटरों की ड्यूटी लगाई है। जिनसे रोजाना सैकड़ों की तादाद में अपडेशन का कार्य कराया जा रहा है। लेकिन वर्तमान में छात्रों के शेष आंकड़ों को देखते हुए अपडेशन कार्य के पूर्ण पर संशय बनी हुई है। हालंाकि विभागीय अधिकारियों ने इसे पूर्ण करने की बात कही है। लेकिन शेष 3 दिनों की अवधि ने अधिकारियों की भी चिंता बढ़ा दी है। बताया जाता है कि 30 सितम्बर को कार्य पूर्ण होने के उपरांत 3 अक्टूबर को सीएम की ओर से छात्रवृत्ति योजना की समीक्षा की जानी है।
छात्रवृत्ति योजना में शामिल छात्रों के प्रोफाइल को अपडेशन का कार्य तेजी से कराया जा रहा है। इसके लिए विकासखंड स्तर के ऑपरेटरों की ड्यूटी भी लगाई गई है। शेष दिनों में अपडेशन का कार्य पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।
जीके नायक, योजना अधिकारी डीइओ नरसिंहपुर