16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेखौफ बदमाश, एएसआई पर कुल्हाड़ी से हमला, बाइक भी जलाई

कुल्हाड़ी लगने से एएसआई गंभीर रुप से घायल...विवाद की सूचना पर पहुंचे थे गांव

2 min read
Google source verification
narsinghpur.jpg

नरसिंहपुर. मध्यप्रदेश में बेखौफ बदमाश अब पुलिस पर भी हमला करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला नरसिंहपुर जिले का है जहां ठेमी थाना अंतर्गत आने वाले महादेव पिपरिया गांव में विवाद सुलझाने गए एएसआई पर कुछ ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। एएसआई पर कुल्हाड़ी से तीन बार हमला किया गया, दो बार तो एएसआई ने खुद को बचा लिया लेकिन तीसरी बार में उन्हें कुल्हाड़ी लग गई। जिसके कारण उनके दाहिने पैर व जांघ जख्मी हुई है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एएसआई पर कुल्हाड़ी से हमला
जानकारी के मुताबिक महादेव पिपरिया गांव में रविवार की शाम दो पक्षों में किसी बात पर विवाद हो गया। जिसमें एक बाइक में आग लगा दी गई।इसी दौरान विवाद सुलझाने गए ठेमी थाना के एएएसआइ भीम बाक्सर के साथ भी कुछ ग्रामीणों ने मारपीट की। एक ने कुल्हाड़ी से तीन बार वार किए जिसमें दो बार तो अधिकारी ने खुद को बचा लिया, लेकिन तीसरी बार कुल्हाड़ी ने दाएं पैर की जांघ को जख्मी कर दिया। घायल अधिकारी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

यह भी पढ़ें- ब्रेकअप के बाद बॉयफ्रेंड का खूनी खेल, घर में घुसकर प्रेमिका को उतारा मौत के घाट


घायल एसआई ने बताई घटना की आपबीती
घटना में घायल एएसआइ बाक्सर ने बताया कि महादेव पिपरिया में विवाद की सूचना मिली थी जिसके बाद वो थाने के आरक्षक शुभम व सैनिक रमेश दुबे, जीवन के साथ विवाद सुलझाने के लिए गांव पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि वो विवाद कर रहे दोनों पक्षों को समझा ही रहे थे कि तभी एक पक्ष के एकम, लखन सहित अन्य लोग उनसे ही उलझ गए उन्हें अपशब्द कहते हुए उनसे विवाद करने लगे इसी दौरान एकम नाम के युवक ने कुल्हाड़ी से उन पर तीन बार हमला किया जिसमें दो बार बचने के बाद तीसरे हमले में कुल्हाड़ी उनकी जांघ में लगी। तभी भरत ने सीने पर घूंसा मारा और लखन ने कालर पकड़ ली। इस झूमाझटकी के दौरान उनकी वर्दी भी फट गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है फिलहाल सभी आरोपी फरार हो गए है।

देखें वीडियो-