15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नरसिंहपुर

राजमार्ग चौराहे पर बड़ा हादसा, दुकान में रखा सिलेंडर फटा, देखें वीडियो

as cylinder exploded: नरसिंहपुर जिले के राजमार्ग चौराहे पर मंगलवार की रात एक दुकान में अचानक आग लग गई। इसी दौरान धमाके के साथ सिलेंडर फटा और आग ने भीषण रूप ले लिया।

Google source verification

Gas cylinder exploded: नरसिंहपुर जिले के राजमार्ग चौराहे पर मंगलवार की रात एक दुकान में अचानक आग लग गई। इसी दौरान धमाके के साथ सिलेंडर फटा और आग ने भीषण रूप ले लिया। जिससे आसपास की दुकानें भी चपेट में आती देख लोगों में हड़कंप मच गया। कई दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकानों, टपरों को सुरक्षित करने दुकानों में रखा सामान निकालना शुरू कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद 22 किमी दूर तेंदूखेड़ा से मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने सुआतला पुलिस की मौजूदगी में आग पर काबू पाया।

बताया जाता है किजबलपुर से भोपाल जाने वाले हाइवे पर चौराहा की सर्विस रोड पर एक दुकान मैं सिलेंडर फटने से अचानक भीषण आग लग गई, धमाके की आवाज सुनकर लोगों का जमावड़ा लग गया। दुकान में अवैध रूप से गैस सिलेंडरों का विक्रय होना बताया जा रहा है। दुकान में सिलेंडर रखे होने से और फटने के डर से स्थानीय लोग पास में नहीं गए। इस बीच आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। घटना की सूचना मिलने पर सूआतला पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड की सहायता से आग पर काबू पाया। घटना में जली दुकान स्थानीय सुनील जैन की बताई जा रही है। जिसमें वह सिलेंडरों की बिक्री करते था, पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।