
kavi guru saxena
नरसिंहपुर. साहित्य प्रेमी मंडल नई दिल्ली द्वारा आयोजित स्वर गंगा कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में कवि गुरु सक्सेना को अल्हड़ बीकानेरी हास्य रत्न सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। सम्मान स्वरूप शाल श्रीफल स्मृति चिन्ह एवं 30,000 रुपए की नकद राशि प्रदान की जायेगी। 17 अप्रैल को हिंदी भवन में आयोजित यह समारोह रामनिवास गोयल विधान सभा अध्यक्ष की अध्यक्षता में तथा जनरल वीके सिंह के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न होगा। सम्मान समारोह के साथ आयोजित कवि सम्मेलन में शिव ओम अम्बर, आशीष अनल, प्रवीण शुक्ल, भावना तिवारी, दुर्गेश अवस्थी काव्य पाठ करेंगे।
12 से 14 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण को प्रोत्साहित करने स्कूल पहुंचे राज्यसभा सांसद सोनी
नरसिंहपुर. 12 से 14 वर्ष के बच्चों के निशुल्क टीकाकरण कार्यक्रम को गति देने स्थानीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या हाईस्कूल में टीकाकरण केन्द्र पर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी ने कहा कि सभी उम्रदराज लोगों को वैक्सीन के दोनों डोज लगने के उपरांत अब 12 से 14 वर्ष के बच्चो का वैक्सीनेशन किया जा रहा है । सभी बच्चों के माता पिता गंभीरता को समझते हुये अपने बच्चों का टीकाकरण निकट टीकाकरण केन्द्र में जाकर अवश्य कराएं क्योंिक कोरोना रूप बदलकर विगत 2 वर्षो से हमारे बीच आ रहा है जिसका टीकाकरण ही एकमात्र उपाए है । उक्त अवसर पर सामाजिक न्याय पखवाड़ा कार्यक्रम प्रभारी इंजी.प्रताप पटेल, जिला टीकाकरण कार्यक्रम प्रभारी उजाला नारोलिया, जिला उपाध्यक्ष हरिप्रताप ममार, जिला कोषाध्यक्ष नीलकमल जैन प्रमुख रूप से मौजूद रहे।उक्त अवसर पर सामाजिक न्याय पखवाड़ा कार्यक्रम प्रभारी इंजी.प्रताप पटेल, जिला टीकाकरण कार्यक्रम प्रभारी उजाला नारोलिया, जिला उपाध्यक्ष हरिप्रताप ममार, जिला कोषाध्यक्ष नीलकमल जैन प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
Published on:
12 Apr 2022 09:39 pm
बड़ी खबरें
View Allनरसिंहपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
