करेली। बरमान चौराहा के सौंदर्यीकरण के लिए नपा और विद्युत विभाग द्वारा पुन: कार्य प्रारंभ कर दिया गया, शुक्रवार को बरमान चौराहे पर फै ले विद्युत मकड़ जाल को विद्युत विभाग ने हटाते हुए केविलीकरण का कार्य किया। नगर पालिका उपाध्यक्ष कृष्णकांत शर्मा ने बताया की चौराहा सौंदर्यीकरण के लिए बरमान चौराहे पर स्थित दोनों विद्युत पोल को बीच में से शीघ्र ही हटाया जायेगा और चारों सड़कों पर हाई मास्क लगाकर चौराहे पर फैले अंधेरे को दूर किया जायेगा।