15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाईमास्ट से रोशन होगा बरमान चौराहा

बरमान चौराहा के ,सौंदर्यीकरण के लिए, नपा और विद्युत विभाग द्वारा ,पुन: कार्य प्रारंभ कर दिया गया,

less than 1 minute read
Google source verification

image

sanjay tiwari

Dec 10, 2016

kareli

barman choraha

करेली। बरमान चौराहा के सौंदर्यीकरण के लिए नपा और विद्युत विभाग द्वारा पुन: कार्य प्रारंभ कर दिया गया, शुक्रवार को बरमान चौराहे पर फै ले विद्युत मकड़ जाल को विद्युत विभाग ने हटाते हुए केविलीकरण का कार्य किया। नगर पालिका उपाध्यक्ष कृष्णकांत शर्मा ने बताया की चौराहा सौंदर्यीकरण के लिए बरमान चौराहे पर स्थित दोनों विद्युत पोल को बीच में से शीघ्र ही हटाया जायेगा और चारों सड़कों पर हाई मास्क लगाकर चौराहे पर फैले अंधेरे को दूर किया जायेगा।

अभी चौराहे पर फैले विद्युत तारों को हटाया जा रहा है, ये विद्युत तार आवागमन में अवरोध बनते है और बारिश तूफान के समय इनके क्षतिग्रस्त होने से घटना दुर्घटना भी होती रहती हेै। अब चौराहे को पूर्णत: विद्युत तार विहीन कर दिया गया है। चारों दिशाओं के लिए अलग अलग पोल लगाये गये है। जिससे आवागमन के दौरान विद्युत तार बाधक न बने।