
प्रशासन ने स्कूलों में छुट्टी की
नरसिंहपुर. मध्यप्रदेश में मौसम फिर बदल गया है. प्रदेश के अधिकांश हिस्से में शीतलहर चल रही है. मौसम में बदलाव के साथ ही बीमारियां भी बढ़ रहीं हैं. खासतौर पर बच्चे सर्दी—जुकाम आदि का शिकार हो रहे हैं. इन मौसमी बीमारियों के बीच प्रदेश में चिकन पॉक्स का खतरा भी बढ़ गया है. नरसिंहपुर जिले में भी इसके मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. स्कूली बच्चों में चिकन पॉक्स के लक्षण देखे जा रहे हैं. ऐसे में प्रशासन ने जिले के प्रभावित इलाके के कुछ स्कूलोें को बंद कर दिया है.
जानकारी के अनुसार नरसिंहपुर जिले के करेली में चिकन पॉक्स के लक्षणों वाले सबसे ज्यादा मरीज सामने आ रहे हैं. चिकन पॉक्स के बढ़ते खतरे को देखते हुए जहां स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने सतर्क रहने और लक्षण दिखते ही इलाज कराने की सलाह दी है वहीं स्कूल शिक्षा विभाग ने भी कदम उठाया है. स्कूली बच्चोें को इस बीमारी से बचाने के लिए कुछ स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है.
चिकन पॉक्स की जद में आए करेली जनपद के स्कूलों को बंद किया गया है. आधिकारिक जानकारी के अनुसार करेली जनपद के सुआतला व पलोहा की प्राथमिक शालाओं को बंद कर दिया गया है। सोमवार को सुआतला व पलोहा की प्राथमिक शालाओं के कमरोें में ताला लटका रहा. इन दोनों ही स्कूलों में कक्षाएं नहीं लगाई गईं।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार अब तक चिकन पॉक्स के कुल 43 मामले रिपोर्ट किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जांच कर रही है। वहीं, बच्चों को इसके खतरे से बचाने पर सबसे ज्यादा जोर दिया जा रहा है. इसके लिए हाईस्कूल के छात्रों की भी निगरानी की जा रही है।
Published on:
20 Dec 2022 03:02 pm
बड़ी खबरें
View Allनरसिंहपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
