20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दंपत्ति ने दम तोड़ा, तीन बच्चों सहित छह परिजन घायल, बेकाबू हो गई तेज रफ्तार कार

अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहा परिवार खुद हो गया हादसे का शिकार

less than 1 minute read
Google source verification
accident_narsinghpur.png

नरसिंहपुर। एमपी के नरसिंहपुर में एक तेज रफ्तार कार बेकाबू हो गई। इससे कार में सवार पति पत्नी की मौत हो गई जबकि तीन बच्चों सहित अन्य परिजन बुरी तरह घायल हो गए। जबलपुर-भोपाल मार्ग पर रमपुरा के पास यह हादसा हुआ।

दुर्घटना के बाद पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा, बाद में सभी लोगों को जबलपुर रेफर किया गया- राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 45 पर एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में कार सवार दंपत्ति की मौत हो गई और आधा दर्जन लोग घायल हो गए। दुर्घटना के बाद पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा, बाद में सभी लोगों को जबलपुर रेफर किया गया।

बताया जा रहा है कि जबलपुर के ब्यौहारबाग सीएमएस चर्च कंपाउंड निवासी सालोमन और उनकी पत्नी शालिनी की हादसे में मौत हो गई। वे जबलपुर से अपने रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए इटारसी जा रहे थे लेकिन राजमार्ग चौराहा से करीब 20 किमी दूर यह हादसा हो गया।

हादसे में मनीषा सिंह, स्मर्णा सिंह, एलीएजार के साथ तीन बच्चे एल्वी, ल्यूकश और किनसी शामिल हैं। बताया जाता है कि कार की स्पीड काफी अधिक थी जिससे बेकाबू होकर कार डिवाइडर से टकराने के बाद बीच सड़क पर पलट गई। जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची सुआतला पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को हटवाया।इसके पूर्व ही पहुंची एंबुलेंस घायलों को लेकर जिला अस्पताल रवाना हो चुकी थीं। पुलिस के अनुसार घटना में पत्नी की मौके पर ही मौत हुई जबकि पति की मौत रास्ते में हुई।