गोटेगांव। लोक निर्माण विभाग के एसडीओ को रहने के लिए विभाग के अंदर बने क्वार्टरों में कोई जगह नहीं बची है। इसके कारण वे अपडाउन कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार एसडीओ के क्वार्टर में एक सबइंजीनियर रह रहे हैं वहीं उसके बाजू के क्वार्टर में लोक निर्माण विभाग का कबाड़ भरा है। इसके कारण एसडीओ प्रतिदिन अपडाउन करके नौकरी कर रहे हैं। एसडीओ तिवारी का कहना है कि यदि क्वार्टर रहता तो अपडाउन नहीं करते।