31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इरादा स्वच्छ भारत का, सड़क किनारे कचरे का ढेर

नरसिंहपुर। स्वच्छता सर्वेक्षण के चलते सुबह और शाम को कचरा एकत्र करने वाहन दौड़ रहे हैं। कचरा एकत्र करने वाले नगरपालिका के वाहन में स्वच्छ भारत का इरादा कर लिया हमने को नगर की मॉडल रोड का हाल मुंह चिढ़ा रहा है। सौंदर्यीकरण के लिए नगरपालिका द्वारा मॉडल रोड के डिवाइडरों का रंगरोगन कराया गया है। पीले काले रंग के पेंट से डिवायडर तो पुत गए हैं, लेकिन कई स्थानो पर सड़क किनारे कचरे का ढेर स्वच्छता की वस्तुस्थिति की कहानी स्वयं कह रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
The model of the city road is colorful, not rubbish

The model of the city road is colorful, not rubbish

नरसिंहपुर। स्वच्छता सर्वेक्षण के चलते सुबह और शाम को कचरा एकत्र करने वाहन दौड़ रहे हैं। कचरा एकत्र करने वाले नगरपालिका के वाहन में स्वच्छ भारत का इरादा कर लिया हमने को नगर की मॉडल रोड का हाल मुंह चिढ़ा रहा है। सौंदर्यीकरण के लिए नगरपालिका द्वारा मॉडल रोड के डिवाइडरों का रंगरोगन कराया गया है। पीले काले रंग के पेंट से डिवायडर तो पुत गए हैं, लेकिन कई स्थानो पर सड़क किनारे कचरे का ढेर स्वच्छता की वस्तुस्थिति की कहानी स्वयं कह रहे हैं।
गांधी चौराहा से लेकर स्टेशन तक बनी मॉडल रोड के डिवायडरों को पुट्टी करवाकर पुतवाया गया है। वहीं एमएलबी स्कूल के सामने, ब्रांच स्कूल के सामने, इतवारा बाजर चाणक्य स्कूल के पास सुबह से शाम तक कचरे के ढेर लगे रहते हैं। यहां विचरण करने वाले पशु चारे की तलाश में इस कचरे को फैला देते हंै जिससे यह कचरा रोड तक बिखर जाता है।
नागरिकों ने अपेक्षा की है कि नगरपालिका के जिम्मेदार इस तरफ ध्यान दे ताकि स्वच्छता सर्वेक्षण का यह दौर दिखावा न होकर वास्तव में स्वच्छ सुंदर शहर की परिकल्पना को साकार करे।

Story Loader