नरसिंहपुर

नाबालिग किशोरी का अपहर्ता गिरफ्तार

-मार्च से ही लापता थी किशोरी

less than 1 minute read
नाबालिग किशोरी का अपहर्ता गिरफ्तार (प्रतीकात्मक फोटो)

नरसिंहपुर. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद नाबालिग किशोरी के अपहर्ता को गिरफ्तार कर लिया है। पांच महीने बाद किशोरी को भी बरामद कर लिया गया है। बता दें कि किशोरी का अपहरण इसी साल मार्च में हुआ था।

करेली थाना क्षेत्र निवासी एक 17 वर्षीय किशोरी का गत मार्च में अपहरण हो गया था। परिवार वालों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी थी, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल रहा था। काफी खोज बीन के बाद पुलिस को पता चला कि आमगांव निवासी आकाश राजपूत 17 वर्षीय किशोरी को बहला-फुसलाकर ले गया है, जिसकी वर्तमान लोकेशन धार जिले के पीतमपुर में पाई गई। ऐसे में उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रधान आरक्षी कुलदीप सोमकुंवर, आरक्षी राजेश बागरी, अमन सिकरवार, दुर्गा को गिरफ्तारी के लिए भेजा गया। पुलिस टीम को अभियान में सफलता हासिल हुई।

पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने पांच महीने से लापता किशोरी को खोज निकालने और आरोपी को पकड़ने वाली टीम को 5 हजार रुपये की राशि से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

Published on:
17 Aug 2020 02:01 pm
Also Read
View All

अगली खबर