23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बच्चों की किलकारी से गूंजेंगे मतदान केंद्र

18 हजार 870 गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को ध्यान में रखकर की जाएंगी खास व्यवस्थाएं  

2 min read
Google source verification
polling centre inspection

polling centre inspection

नरसिंहपुर. इस बार जिले के सभी १०१२ मतदान केंद्रों की रौनक कुछ अलग ही होगी। यहां बच्चों की किलकारियां गूंजेंगी और बच्चे खेलते कूदते और अठखेलियां करते नजर आएंगे। प्रशासन जिले की 18 हजार 870 गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को ध्यान में रखकर इन केंद्रों पर विशेष तैयारियां कर रहा है। जिले में कुल १०१२ मतदान केंद्र हैं जिसमें १२६ गोटेगांव में, २८२ नरसिंहपुर में, २२५ तेंदूखेड़ा में, २३८ गाडरवारा में हैं। इनमें गोटेगांव विधानसभा में ४५९९०, नरसिंहपुर विधानसभा में १०५०८२ तेंदूखेड़ा में ८२३०९ और गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र में ९१५३० महिला मतदाता हैं। प्रशासन ने महिला मतदाताओं की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए मतदान केंद्र पर जरूरी सुविधाएं प्रदान करने पर ध्यान दिया है। इसके तहत सबसे पहले गर्भवती महिलाओं और धात्री महिलाओं की समस्याओं पर ध्यान दिया गया। प्रशासन ने यह तय किया कि केंद्र पर महिला मतदाता के बैठने और बच्चों के खेलने आदि की पर्याप्त व्यवस्थाएं की जाएं। इसके लिए प्रत्येक मतदान केन्द्र पर छोटे बच्चों के खेलने, रुकने के लिए आंगनबाड़ी केन्द्रों को मतदान वाले दिन झूलाघर केंद्र के रूप में खोलकर रखा जायेगा। मतदान केन्द्र पर मतदान के दिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता या सहायिका उपस्थित रहेंगी। एक कक्ष को सुसज्जित किया जाएगा। इसमें गर्भवती महिला मतदाताओं के बैठने, शिशुओं के रुकने एवं खेलने की समुचित व्यवस्था रहेगी। यह जिम्मेदारी महिला एवं बाल विकास विभाग को सौंपी गई है।

बूथदूत करेंगे मदद
नरसिंहपुर। मतदान केन्द्रों पर 80 वर्ष से अधिक, दिव्यांगए छोटे बच्चों को गोद में लेने वाली महिलाएं गर्भवती महिला समेत पीडब्ल्यूडी वोटर्स की सहायता के लिए बूथदूत मुस्तैद रहेंगे। 15 वर्ष से 18 वर्ष तक के बच्चे बूथदूत का कार्य करेंगे। दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर की सुविधा रहेगी। ऐसे मतदाताओं को मतदान के लिए घर से लाने और वापस घर तक छोडऩे के प्रबंध किये जायेंगे।

वर्जन
लोकसभा चुनाव में मतदान केंद्रों पर गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को ध्यान में रखकर छोटे बच्चों के खेलने, रुकने आदि के लिए समुचित व्यवस्थाएं की जाएंगी। इस संबंध में महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देशित किया गया है।
आरपी अहिरवार, नोडल अधिकारी स्वीप एवं सीईओ जिला पंचायत