
परिवहन विभाग के आयुक्त वी मधुकुमार के निर्देश पर जिले में बकाया टैक्स वाले वाहनों के अलावा फिटनेस, ओवरलोडिंग व अन्य कमियों को लेकर वाहनों की जांच की गई
नरसिंहपुर/ गाडरवारा/ गोटेगांव. मुख्यमंत्री के निर्देश पर यहां भूमि पर अतिक्रमण, अवैध रेत खनन, अवैध शराब विक्रय, अवैध मादक पदार्थ विक्रय, खाद्य पदार्थों में मिलावट पर अंकुश लगाये जाने के लिए कलेक्टर दीपक सक्सेना द्वारा किया गया माफिया दमन दल पिछले २४ घंटों से एक्शन मोड में दिखा। माफिया पर कार्रवाई की शुरुआत रेत के अवैध खनन, संग्रहण व परिवहन को रोकने के लिए की गई। जिले में गाडरवारा और गोटेगांव क्षेत्र में की गई कार्रवाई के दौरान ८ हाइवा, ८ डंपर, ५ टैक्टर, २ ट्रक, १ अर्थमूवर जब्त किए गए। इस कार्रवाई से यहां रेत माफिया में हड़कंप मचा है ।
गाडरवारा में हुई यह कार्रवाई
गाडरवारा. चीचली क्षेत्र में प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों के अमले ने वाहनों की जांच की एवं कई वाहनों को जब्त किया गया। जानकारी के अनुसार एसडीएम राजेश शाह , जिला परिवहन अधिकारी जितेंद्र शर्मा, टीआई श्रंगेश राजपूत की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। चेकिंग के दौरान आठ डंपर खाली, पांच ट्रैक्टर ट्राली रेत से भरी हुई, दो ट्रक रेत से भरे, एक मिक्सर मशीन एक जेसीबी मशीन खड़े कराए गए। इसके अलावा एनटीपीसी के बाहर अवैध रेत भंडारण का प्रकरण तैयार कराया। एनटीपीसी के अंदर बाहरी राज्यों के वाहन चेक किए गए एवं कार्रवाई की गई । एनटीपीसी के अंदर चल रही एक जेसीबी मशीन में टैक्स बकाया पाया गया। इसी प्रकार एनटीपीसी के बाहर चार ट्राला मिक्सर मशीन के दस्तावेजों की जांच की गई जो सही पाए जाने पर उसे छोड़ दिया गया। ८ डंपर नदी में गलत तरीके से रेत भरते पाए जाने पर थाना चीचली द्वारा जब्त किए गए। दो ट्रैक्टर ट्राली रेत से भरे हुए थाना गाडरवारा में खड़े किए गए जो 102 सीआरपीसी में जब्त किए गए। तीन ट्रैक्टर ट्राली थाना डोंगरगांव में रेत से भरे खड़े कराए गए इनमें भी 102 सीआरपीसी की कार्रवाई की गई। मिक्सर मशीन एवं जेसीबी की कार्रवाई आरटीओ द्वारा की गई, मिक्सर थाना चीचली तथा जेसीबी गोटीटोरिया में खड़े कराए गए हैं। कार्रवाई के दौरान संयुक्त टीम में एसडीएम राजेश शाह, एसडीओपी एसआर यादव, जिला परिवहन अधिकारी जितेन्द्र शर्मा, जिला खनिज अधिकारी रमेश पटैल, प्रभारी तहसीलदार विनोद साहू, अर्चना नागर थाना प्रभारी गाडरवारा, श्रृंगेश राजपूत थाना प्रभारी डोंगरगांव, आशीष बोपचे थाना प्रभारी सांईखेड़ा, अजय खोब्रागड़े थाना प्रभारी चीचली आदि शामिल रहे। एसडीएम राजेश शाह ने बताया है कि शासन के आदेश पर माफिया तत्वों के विरुद्ध ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
- गोटेगांव में माफिया ने छोड़े रेत के घाट, हाइवा छोड़कर भागे
गोटेगांव. नर्मदा नदी से रेत के अवैध उत्खनन व परिवहन पर प्रतिबंध लगाने के लिए जैसे ही जिला प्रशासन नदी में पहरेदारी करने के लिए नौकाएं उतारीं वैसे ही रेत माफियोंं में हड़कम्प मच गया। रेत माफिया के लोग अपना अपना सामान समेट कर इधर उधर भाग गए। इसके बाद प्रशासन ने इधर उधर खड़े किए गए ८ हाईवा जब्त कर पुलिस थाने में खड़े करा दिए। जिसमें एक हाईवा में रेत भरी हुई थी जबकि सात हाईवा खाली थे।
Published on:
17 Dec 2019 08:38 pm
बड़ी खबरें
View Allनरसिंहपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
