
narmada arti barman ghat
नरसिंहपुर. नर्मदा जयंती पर जिले में नर्मदा तट के बरमानकलां घाट पर मां नर्मदा की भव्य एवं दिव्य महाआरती की गई। महाआरती में कलेक्टर रोहित सिंह, सीईओ जिला पंचायत डॉ. सौरभ संजय सोनवणे, अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण और बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। मां नर्मदा के तट के प्रमुख घाटों पर विशेष विद्युत साज- सज्जा की गई, जिसकी रंग बिरंगी रोशनी से घाट जगमग हो रहे थे। श्रद्धालुओं द्वारा बड़ी संख्या में दीपदान किया गया। बरमान घाट सहित जिले के अन्य घाटों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु नर्मदा जयंती के आयोजन में शामिल हुए।
बरमानकलां घाट पर हुआ निर्झरणी महोत्सव कलाकारों ने बांधा समां
नर्मदा जयंती पर नर्मदा तट के समीप बरमानकलां घाट पर सांस्कृतिक संध्या निर्झरणी महोत्सव का आयोजन किया गया। मां नर्मदा के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने के लिए निर्झरणी महोत्सव का आयोजन मध्यप्रदेश शासन के संस्कृति विभाग के तत्वावधान में जिला प्रशासन के सहयोग से किया गया। इस अवसर पर जीवन रेखा व राग ऑफ रिवर नर्मदा फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया।
निर्झरणी महोत्सव में सांस्कृतिक संध्या निर्झरणी महोत्सव में कलाकारों ने समां बांध दिया। कलाकारों ने बरमान घाट पर मौजूद दर्शकों का मन मोह लिया। सागर के आशीष श्रीवास्तव एवं साथियों ने लोक गायन की मनोरम प्रस्तुतियां दी। उन्होंने गणेश वंदना , माई नर्मदा के निर्मल नीरा- चलो चलकें नहां लईयें , नरबदा हो.,"क्वांरी हैं रेवा मईया, जगत की पार लगईया,"तन्नक पूजा कर लो रे, भोलेनाथ हैं अटल वरदानी. लोक गीतों की शानदार प्रस्तुति दी।
उ’जैन की कीर्ति प्रमाणिक एवं साथियों ने नर्मदाष्टक त्वदीयपाद पंकज नमामि देवी नर्मदे, गणेश वंदना जय देव- जय देव, शंकर वंदना जय शिव शंकर- जय गंगाधर जय त्रिपुरारी,श्रीराम स्तुति श्री रामचंद्र कृपालु भज मन, हरण भाव भय दारूणम को शास्त्रीय धुनों पर नृत्य नाटिका के रूप में प्रस्तुत किया। इस प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया। बालाघाट की मुस्कान चौरसिया एवं साथियों ने भक्ति गायन की मनमोहक प्रस्तुतियां दी। उन्होंने गणेश वंदना तेरी जय हो गणेश, तेरी जय हो गणेश., बजाओ रे बाजा बजाओ रे बाजा, जीत गये जीत गये देखो गणराजा., नर्मदा भक्ति गीत नर्मदे- नर्मदे- नर्मदे., मां पतित पावनी- तू है भवतारिणी, आज है जगराता माई का, मां को मना लेना, मेरे भोले से भोले बाबा- भक्त आये हैं तेरे द्वारे भोले बाबा. आदि भक्ति गीतों को लोगों ने खूब सराहा। इन गीतों में मां नर्मदा, भगवान शंकर, नंदी व उनके गणों की झांकी भी प्रस्तुत की गई।
कलाकारों को पौधा देकर किया सम्मान
कलेक्टर रोहित सिंह ने निर्झरणी महोत्सव में आये कलाकारों को पौधा देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत डॉ. सौरभ संजय सोनवणे, अपर कलेक्टर दीपक कुमार वैद्य, एसडीएम सृष्टि जयंत देशमुख व राजेश शाह, ठा. राजीव सिंह, रामनारायण सोनी, अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी और श्रद्धालु मौजूद थे।
Published on:
09 Feb 2022 09:26 pm
बड़ी खबरें
View Allनरसिंहपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
