अजय खरे@ नरसिंहपुर। अगर आप नर्मदा किनारे भटा(बैगन) का टेस्टी भर्ता खाना चाहते हैं तो एक बार आपको बरमान जरूर आना चाहिए। यहां के भटा की बात ही कुछ निराली है। भर्ता बनाने के लिए भी ज्यादा संख्या में भटा जुटाने की जरूरत नहीं बस एक भटा पकाओ और पूरा परिवार चटकारे लेकर मजे से खा जाओ।यह बात सुनने में भले ही अचरज भरी लगे पर है एकदम सच।