scriptघबराएं नहीं घर बैठे मिलती रहेंगी दवाइयां हेल्पलाइन नम्बर 9907137334 पर करें फोन | medicines at home, call the helpline number 9907137334 | Patrika News
नरसिंहपुर

घबराएं नहीं घर बैठे मिलती रहेंगी दवाइयां हेल्पलाइन नम्बर 9907137334 पर करें फोन

दवाई मंगाने के लिये मरीज़ हेल्पलाइन नम्बर 9907137334 पर इलाज का पर्चा वाटसअप कर सकते हैं।

नरसिंहपुरMar 27, 2020 / 09:47 pm

ajay khare

medicine.jpeg

medicine

नरसिंहपुर. जिले में 14 अप्रैल 2020 तक टोटल लॉक डाउन घोषित किया गया है। इस दौरान कतिपय गंभीर बीमारियों की आवश्यक दवाइयां नरसिंहपुर में नहीं मिल रही हैं। टोटल लॉक डाऊन के कारण मरीज़ों को उक्त दवाइयां जबलपुर, नागपुर से मंगाने में परेशानी हो रही है। अत: जि़ला प्रशासन द्वारा दवाइयां मंगाकर मरीज़ों को उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है। दवाई मंगाने के लिये मरीज़ हेल्पलाइन नम्बर 9907137334 पर इलाज का पर्चा वाटसअप कर सकते हैं। उन्हें यथाशीघ्र दवाई जबलपुर, नागपुर से मंगाकर उपलब्ध करा दी जायेगी। दवाई का बिल मरीज़ को स्वयं वहन करना होगा, लेकिन आने जाने का व्यय प्रशासन द्वारा वहन किया जायेगा।
दानदाता कर सकते हैं सहयोग
जिले में 14 अप्रैल 2020 तक टोटल लॉक डाउन घोषित किया गया है। इस दौरान कोरोना आपदा को लेकर सभी वर्गों से सहयोग एवं दान की अपेक्षा जिला प्रशासन ने की है। दानदाता नगद, चैक, ड्राफ्ट, ऑनलाइन ट्रांसफर कोरोना आपदा प्रबंधन नरसिंहपुर के मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक कलेक्टर कार्यालय नरसिंहपुर बैंक खाता नम्बर 1252 1011 0000 059 व आईएफएससी कोड -बीकेआईडी शून्य एनएएमआरजीबी पर जमा कर सकते हैं।
कंट्रोल रूम स्थापित
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी दीपक सक्सेना ने टोटल लॉक डाउन में किसी भी प्रकार की सहायता के लिए कलेक्टर कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है। कंट्रोल रूम का टेलीफोन नम्बर 07792- 230681 व 07792- 232647 है।

Home / Narsinghpur / घबराएं नहीं घर बैठे मिलती रहेंगी दवाइयां हेल्पलाइन नम्बर 9907137334 पर करें फोन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो