Miscreants Terror : पीड़ित एक शादी समारोह से घर लौटे तो पुरानी रंजिश के चलते एक ही परिवार के चार युवकों ने घर में घुसकर उनपर जानलेवा हमला कर दिया।
Miscreants Terror :मध्य प्रदेश में गुंडे-बदमाशों के खिलाफ शासन द्वारा की जा रही लगातार कार्रवाई के बावजूद यहां कई क्षेत्रों में इनका आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला सूबे के नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा से सामने आया है। यहां कुछ बदमाशों ने एक व्यक्ति के घर घुसकर जमकर मारपीट की है। यही नहीं, बदमाशों ने बीच बचाव कराने आए पड़ोसी की भी पिटाई कर दी। मारपीट की वारदात घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी में भी कैद हुई है। फिलहाल, इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु हो गई है।
दरअसल, देवेंद्र सेन एक शादी समारोह से आज सुबह घर लौटे तो पुरानी रंजिश के चलते एक ही परिवार के चार युवकों ने घर में घुसकर देवेंद्र पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोप है कि, पत्थर उठाकर प्राण घातक हमला करने की भी कोशिश की गई। पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मारपीट से देवेंद्र सेन के सिर के साथ साथ शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं।
उनको बचाने के लिए आए भूरे अग्रवाल पर भी अपराधियों ने हमला बोल दिया। बमुश्किल तेंदूखेड़ा थाना पहुंचे पीड़ित देवेंद्र सेन और भूरे अग्रवाल ने 4 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। मामले की जानकारी देते हुए जानकारी देते हुए सब इंस्पेक्टर अभिषेक पटेल ने कहा- पुलिस ने केस दर्ज कर चारों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। घायल देवेंद्र को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।