6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

बेशकीमती रंगीन पत्थर लूटने के लिए पागल हुए ग्रामीण, मची भगदड़

MP News: बरहेटा गांव में वन विभाग की जमीन से बेशकीमती पत्थर निकलने की बात सामने आई। धीरे-धीरे बात पूरे गांव में फैल गई, जिसके बाद भारी संख्या में ग्रामीण उस जगह खुदाई करने के लिए पहुंचने लगे। लोगों ने पत्थर के लिए जान की बाजी भी लगा दी।

2 min read
Google source verification
Precious coloured stones in Narsinghpur

Precious coloured stones in Narsinghpur (फोटो सोर्स : पत्रिका)

MP News: मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब ग्रामिणों तक जमीन से बेशकीमती रंगीन पत्थर निकलने की खबर पहुंची। पत्थर को लूटने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। उसे लूटने के लिए ग्रामीण पागल हो गए। लोगों का एक-दूसरे के ऊपर गिरते-पड़ते हुए वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

रंगीन पत्थर के लिए ग्रामीण हुए पागल

ये पूरा मामला नरसिंहपुर जिले के बरहेटा गांव का बताया जा रहा है। बरहेटा गांव में वन विभाग की जमीन से बेशकीमती पत्थर निकलने की बात सामने आई। धीरे-धीरे बात पूरे गांव में फैल गई, जिसके बाद भारी संख्या में ग्रामीण उस जगह खुदाई करने के लिए पहुंचने लगे। लोगों ने पत्थर के लिए जान की बाजी भी लगा दी। हद तो तब हुई जब लोग एक-दूसरे को कुचले लगे। मामले का हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। वहीं घटना की जानकारी लगते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और भीड़ को काबू किया।

पुलिस की लेनी पड़ी मदद

बता दें कि, पत्थर तलाश रहे लोगों की भीड़ को काबू करने में वन विभाग की टीम को पुलिस बल की सहायता लेनी पड़ी। पूरे मामले में डीएफओ कल्पनी तीवारी ने बताया कि, घटनास्थल से सफेद पत्थर जब्त किए गए है। इस पत्थर की जांच की जा रही है। फिलहाल उक्त स्थान पर ग्रामीणों के जाने पर रोक लगा दी गई है।

सोने के सिक्के निकलने की अफवाह

बता दें कि, नरसिंहपुर की ही तरह बुरहानपुर से भी ऐसा ही मामला सामने आ चुका है। जानकारी के मुताबिक, बुरहानपुर जिला मुख्यालय से 20 किमी दूर असीरगढ़ किले के पास खेत से सोने की सिक्के निकलने की अफवाह के बाद बड़ी संख्या में लोग खुदाई करने के लिए पहुंचने लगे। रात के समय का एक वीडियो सामने आया, जिसमें लोग सिर पर टॉर्च हाथ में कुदाली, फावड़े से सिक्के की तलाश करते नजर आए। दिन में खेत की हालत गड्ढों में तब्दील दिखाई दी। वायरल वीडियो के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया।