
MP Police, Pension, ASI, Wife, SP Office
नरसिंहपुर। जिले के सुआतला थाना में पदस्थ रहे एक रिटायर्ड एएसआइ की पत्नी को पति की मृत्यू होने के तीन साल बाद अब पेंशन के लिए भटकना पड़ रहा है। पिछले छह माह से वृद्ध महिला बैंक के चक्कर काट रही है लेकिन पेंशन की बजाय सिर्फ आश्वासन मिल रहा है। परेशानी से जूझ रही वृद्ध महिला फिर उसी जिले में पहुंची जहां उसके पति तैनात थे और अफसरों से मदद की गुहार लगाई।
मंगलवार को इस आशय की शिकायत लेकर दशोदा बाई निवासी ग्राम सिलारी थाना देवरी, जिला सागर एसपी कार्यालय पहुंची। एसडीओपी अर्जुन उइके से की शिकायत में पीडि़त दशोदाबाई ने बताया कि उसके पति स्व. तुलसीराम जाटव एएसआइ के पद पर थाना सुआलता में पदस्थ थे। पति का निधन 12 दिसंबर 2017 को हो गया था। पति की मृत्यू के बाद पेंशन खाते में आती थी लेकिन पिछले छह माह से पेंशन आना बंद हो गई है। दशोदाबाई ने वह संबंधित बैंक में जाकर सवाल करती है तो मैनेजर उसे पेंशन आ जाएगी का आश्वासन दे देता है। उसने बताया कि वह वृद्ध है और पैरों में दर्द रहता है, जिसके कारण बार-बार अफसरों के चक्कर नहीं लगा सकती। पेंशन न मिलने से अब भूखा मरने की नौबत आ रही है। पीडि़त की शिकायत पर एसडीओपी उइके ने संबंधित अफसरों से चर्चा कर जल्द से जल्द उसे पेंशन दिलाने का आश्वासन दिया।
Published on:
03 Mar 2020 11:52 pm
बड़ी खबरें
View Allनरसिंहपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
