गोटेगांव नगरपालिका क्षेत्र में नगर पालिका अध्यक्ष मालती बिलवार दम्पत्ति ने यात्रा का स्वागत करते हुए अपने सिर और हाथ में ध्वज और कलश थाम कर यात्रा में कर सहभागिता निभाई। यात्रा में गाडरवारा खिरका मंदिर के संत बालक दास महाराज,कमलदास त्यागी,महाराज,साध्वी योग माया, अपैक्स बैंक के पूर्व उपाध्यक्ष कैलाश सोनी,जनपद पंचायत नरसिंहपुर की अध्यक्ष अनुराधा पटैल, जनपद पंचायत गोटेगांव के अध्यक्ष,संतोष दुबे और ग्रामीण जन मौजूद थे।