5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आचमन योग्य नर्मदा जल को गंदा न होने दें- वन मंत्री  शेजवार

गोटेगांव से नरसिंहपुर ब्लाक मे पहुंची यात्रा,वन मंत्री घाट पिपरिया में नर्मदा सेवा यात्रा में शामिल हुये

3 min read
Google source verification

image

Ajay Khare

Jan 05, 2017

namai devi narmade,narmada seva yatra,bhedaghat,gw

kalash yatra

नरसिंहपुर। नमामि देवी नर्मदे यात्रा ने गोटेगांव ब्लाक में तीन दिन का सफर पूरा करने के बाद गुरुवार को नरसिंहपुर ब्लाक की सीमा मेें प्रवेश किया। बरमकुंड से यात्रा प्रारम्भ हुई जिसके बढैयाखेडा, सांकल गांव में पहुंचने पर यहां के लोगों ने भव्य स्वागत किया। यहां से यात्रा दोपहर में घाट पिपरिया पहुंची जहां प्रदेश के वन,योजना,आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री डॉ गौरीशंकर शेजवार आज नरसिंहपुर जिले के घाट पिपरिया महादेव पिपरिया में नर्मदा सेवा यात्रा में सपत्नीक शामिल हुये। उन्होंने यहां आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में कहा कि मां नर्मदा के आचमन योग्य जल को गंदा नहीं होने दें। ऐसा कोई भी कार्य न करें जिससे मां नर्मदा का जल अशुद्ध हो। नर्मदा हमारे प्रदेश की जीवन रेखा है।

मध्यप्रदेश गौ संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष स्वामी अखिलेश्वरानंद महाराज ने कहा कि नर्मदा जल संरक्षण के लिए हम सबकों मिलकर प्रयास करने होंगे। हम असावधानीवश भी ऐसा कोई कार्य न करेंए जिससे नर्मदा का जल प्रदूषित हो। कोई भी खुले में शौच के लिए नहीं जाये, इसके लिए जागरूकता निरंतर बनी रहे। यह प्रसन्नता की बात है कि नरसिंहपुर जिले के नर्मदा तट के सभी ग्राम खुले में शौच से मुक्त हो चुके हैं।
वन मंत्री ने नर्मदा तट पर रोपा पौधा
वन मंत्री डॉ शेजवार ने महादेव पिपरिया में नर्मदा तट पर पौधा रोपा। उन्होंने पौधारोपण करने और उनका संरक्षण करने पर बल दिया। विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने नर्मदा जल और पर्यावरण संरक्षण पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी। वन मंत्री ने नर्मदा सेवा यात्रा के ध्वज व कलश और कन्या पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। यात्रा भोजन और जन संवाद के बाद रात्रि विश्राम के लिए समनापुर के लिए रवाना हो गई।
नर्मदा सेवा यात्रा में पैदल भ्रमण
नर्मदा सेवा यात्रा में ग्रामीणों के साथ वन मंत्री ने यात्रा पथ का पैदल भ्रमण किया। यात्रा में लोग उत्साह से शामिल हुये और पर्यावरण एवं जल संरक्षण के लिये प्रेरक नारे लगाये गये। इस दौरान ग्रामवासियों ने जगह. जगह पुष्प वर्षा और पूजा अर्चना कर सेवा यात्रा का स्वागत किया।

गोटेगांव नगरपालिका क्षेत्र में नगर पालिका अध्यक्ष मालती बिलवार दम्पत्ति ने यात्रा का स्वागत करते हुए अपने सिर और हाथ में ध्वज और कलश थाम कर यात्रा में कर सहभागिता निभाई। यात्रा में गाडरवारा खिरका मंदिर के संत बालक दास महाराज,कमलदास त्यागी,महाराज,साध्वी योग माया, अपैक्स बैंक के पूर्व उपाध्यक्ष कैलाश सोनी,जनपद पंचायत नरसिंहपुर की अध्यक्ष अनुराधा पटैल, जनपद पंचायत गोटेगांव के अध्यक्ष,संतोष दुबे और ग्रामीण जन मौजूद थे।

हर कोई आतुर था नर्मदा सेवा यात्रा के स्वागत के लिए
नरसिंहपुर। मैया तुम हो भोली भाली अमरकंटक वाली गीत गाते हुये जगह-जगह लोगों की टोलियां नमामि देवी नर्मदे यात्रा के स्वागत के लिए आतुर थीं। नरसिंहपुर के ब्रह्मकुंड से सेवा यात्रा घाट पिपरिया पहुंचने पर लोगों का उत्साह देखते ही बनता था। गांव के द्वार पर बालिकाएं एवं महिलाएं सज-संवर कर सेवा यात्रा के आगमन की बाट जोह रही थीं। वहीं बाजू में एक मकान की छांव तले लोक संगीतकार की एक टोलीें मगन होकर नर्मदा गीत गा रही थी। उनके साथी कलाकार जिनके पैरों में घुंघरू बंधे थे,आकर्षक वेशभूषा में नृत्य करते नजर आये। लोगों का हुजूम खिंचा चला आ रहा था। मकानों की छत पर चढ़कर भी लोग सेवा यात्रा का इंतजार कर रहे थे। किराने की छोटी सी दुकान के मालिक अशोक कुमार साहू फूल और फूल की पंखुडिय़ां रखकर बैठे हुये थे। पूछने पर बताया कि मुख्यमंत्री की पहल पर नर्मदा यात्रा शुरू की गई जो पर्यावरण सुधार के लिए सराहनीय कदम है।
यात्रा की तैयारियों में लीन दादा डिल्ली पंत आरती की थाली सजा कर बड़ी तेजी में चले जा रहे थे। पूछने पर बताया कि सेवा यात्रा की आरती उतारेंगे।
भारी उत्साह का नजारा था गांव में, सब जगह चहल-पहल थी। घरों के द्वार पर बुजुर्ग महिलाएं तो चबूतरों पर पुरुषों का जमावड़ा, हर कोई कह रहा था मुख्यमंत्री ने जो नर्मदा सेवा यात्रा शुरू की इससे नर्मदा के जल के संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ी है।

ये भी पढ़ें

image