5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नर्मदा सेवा यात्रा का संदेश पहुंचाने प्रचार रथ रवाना

कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर किया रथ रवाना,यात्रा पथ में शामिल सभी ग्रामों का भ्रमण करेगा

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ajay Khare

Dec 26, 2016

namami devi narmade,narmada,mp tourism,narmada sev

narmada rath

नरसिंहपुर। नमामि देवि नर्मद, नर्मदा सेवा यात्रा के उद्देश्यों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और यात्रा का संदेश जन. जन तक पहुंचाने के मकसद से प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर कलेक्टर डॉ आरआर भोंसले ने सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना किया। यह प्रचार रथ नर्मदा सेवा यात्रा पथ में शामिल सभी ग्रामों का भ्रमण करेगा। इस रथ के माध्यम से नर्मदा सेवा यात्रा संबंधी साहित्य और पर्यावरण एवं नदियों के संरक्षण से संबंधित जानकारी दी जा रही है। साथ ही पर्यावरण एवं नदी संरक्षण और स्वच्छता रखने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है।

प्रचार रथ के भ्रमण के दौरान नमज़्दा को स्वच्छ रखने, स्वच्छ भारत मिशन की निगरानी समितियों के दायित्वों के निर्वहन,गांव को साफ. सुथरा रखने के लिए संकल्प पत्र भी भरवाये जायेंगे। गांवों को खुले में शौच से मुक्त रखने के लिए लोगों को प्रेरित किया जायेगा। इस रथ के माध्यम से नर्मदा भजन,नर्मदाष्टक,स्वच्छता गीत आदि का प्रसारण भी किया जा रहा है। साथ ही नर्मदा सेवा यात्रा में सक्रिय सहभागिता का आग्रह लोगों से किया जा रहा है। यात्रा से संबंधित गांवों में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शिविर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किये जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें

image