प्रचार रथ के भ्रमण के दौरान नमज़्दा को स्वच्छ रखने, स्वच्छ भारत मिशन की निगरानी समितियों के दायित्वों के निर्वहन,गांव को साफ. सुथरा रखने के लिए संकल्प पत्र भी भरवाये जायेंगे। गांवों को खुले में शौच से मुक्त रखने के लिए लोगों को प्रेरित किया जायेगा। इस रथ के माध्यम से नर्मदा भजन,नर्मदाष्टक,स्वच्छता गीत आदि का प्रसारण भी किया जा रहा है। साथ ही नर्मदा सेवा यात्रा में सक्रिय सहभागिता का आग्रह लोगों से किया जा रहा है। यात्रा से संबंधित गांवों में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शिविर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किये जा रहे हैं।