5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नमामि देवी नर्मदे के स्वर से गूंज उठा सनेर नदी का पुल

सोमवार को जिले में नर्मदा सेवा यात्रा ने किया प्रवेश,108 मंगल कलश से की गई आगवानी 

2 min read
Google source verification

image

Ajay Khare

Jan 02, 2017

namami devi narmade yatra, reached at narsinghpur,

narmada yatra

नरसिंहपुर। जीवनदायिनी मां नर्मदा के संरक्षण एवं संवर्धन और प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से निकाली जा रही नमामि देवि नर्मदे,नर्मदा सेवा यात्रा ने सोमवार दोपहर नरसिंहपुर जिले में प्रवेश किया। सनेर नदी पुल पर 108 मंगल कलश के साथ जिले के प्रभारी मंत्री रामपाल सिंह ने यात्रा की आगवानी की। इस अवसर पर यात्रा का ध्वज मध्यप्रदेश गौ पालन एवं पशुधन संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष स्वामी अखिलेश्वरानंद ने स्वामी दयालु महाराज को सौंपा। दयालु महाराज ने यात्रा का ध्वज प्रभारी मंत्री को सौंपा। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यात्रा के ध्वज और कलश की पूजा अर्चना की गई

namami devi narmade yatra

ग्रामीणों ने किया अभूतपूर्व स्वागत

सनेर नदी के पुल पर नर्मदा सेवा यात्रा का ग्रामीणों ने अभूतपूर्व स्वागत किया। स्वस्तिवाचन,मंत्रोच्चार और शंख ध्वनि से यात्रा की आगवानी की गई। बैंड बाजों,लोकनृत्य एवं लोक भजनों व कीर्तन से यात्रा का स्वागत किया गया। जगह- जगह पुष्पमालाओं,वंदनवारों,सजावटी गुब्बारों व झंडियों एवं केलों के पत्तों और तोरण द्वारों से यात्रा पथ को सजाया गया था। यात्रा के स्वागत में जगह- जगह घरों के सामने एवं रास्ते पर रंगोली सजाई गई थीं। मार्ग में पुष्पवर्षा कर यात्रियों का अभिनंदन किया गया। कुछ युवा ध्वज लेकर और घोड़े पर सवार होकर यात्रा के आग-आगे चल रहे थे।

namami devi narmade yatra

तीन किलोमीटर के यात्रा पथ में हजारों ग्रामीण हुए शामिल

सनेर नदी के पुल से करीब 3 किलोमीटर तक पद यात्रा में आसपास गांवों की हजारों महिलायें, युवा एवं बुजुर्ग उत्साह पूर्वक शामिल हुए। सनेर नदी के पुल से तरवारा एवं भडऱी तक यात्रा पथ पर नर्मदा संरक्षण के नारों और त्वदीयपाद पंकजम् नमामि देवि नर्मदे के घोष के साथ आकाश गुंजायमान होता रहा। यात्रा पथ पर जगह- जगह यात्रियों के स्वागत एवं स्वल्पाहार के लिए स्टाल लगाये गये थे। इन स्टालों में फल,गन्ने का रस,चाय,पानी और फलाहारी सामग्री की व्यवस्था की गई थी। यहां से यात्रा कुकलाह पहुंची जहां यात्रियों के लिए भंडारे की व्यवस्था जिला खाद- बीज और कीटनाशक विक्रेता संघ नरसिंहपुर की ओर से की गई थी।

सरकारी अफसर और जन प्रतिनिधि रहे मौजूद
इस अवसर पर सांसद राव उदय प्रताप सिंह विधायक ,संजय शर्मा एवं डॉ कैलाश जाटव,जिला पंचायत अध्यक्ष संदीप पटैल,अपैक्स बैंक के पूर्व उपाध्यक्ष कैलाश सोनी, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष वीरेन्द्र फौजदार,पूर्व विधायक शेखर चौधरी एवं हाकम सिंह चड़ार,कलेक्टर डॉ आरआर भोंसले,पुलिस अधीक्षक मुकेश श्रीवास्तव, जिला पंचायत की सीईओ प्रतिभा पाल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु और ग्रामीण मौजूद थे।

ये भी पढ़ें

image