5 December 2025,

Friday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोहरे की चादर को चीर कर चली नमामि देवी नर्मदा सेवा यात्रा

भक्ति गीतों और मां नर्मदा के जयकारों के साथ हजारों श्रद्धालु हुए यात्रा में शामिल

3 min read
Google source verification

image

Ajay Khare

Jan 03, 2017

namami devi narmade yatra, reached muarghat naring

narmada yatra

नरसिंहपुर।जनपद पंचायत गोटेगांव के खमरिया में रात्रि विश्राम के बाद नमामि देवी नर्मदे नर्मदा सेवा यात्रा मंगलवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से झांसीघाट की ओर रवाना हुई। कोहरे की चादर को चीरते नमामि देवी नर्मदे के स्वरों के बीच ध्वज और नर्मदा कलश पूजन से यात्रा का शुभारंभ हुआ। यात्रा में परिक्रमावासियों के साथ मध्यप्रदेश गौ सेवा बोर्ड के अध्यक्ष स्वामी अखिलेश्वरानंद शामिल थे।


namami devi narmade yatra
यात्रा का जगह. जगह तोरण द्वार बनाकर स्वागत किया गया। कतारबद्ध यात्रा का स्वरूप धीर-धीरे वृहद होता गया। जगह-जगह लोग यात्रा का स्वागत कर उसमें शामिल होते गये।साधु,संत,महिलायें सब मां नर्मदा की भक्ति में भाव- विभोर होकर आध्यात्मिक नृत्य कर रहे थे। जयकारों और भजनों के साथ यात्रा झांसीघाट पहुंची। यहां दक्षिण तट पर आकर्षक परिधान में बैठीं देवी स्वरूपा कन्याओं का विधायक कैलाश जाटव ने पूजन किया । जिसके बाद ध्वज पूजन, कलश पूजन के साथ नर्मदाष्टक का पाठ किया गया और नर्मदा आरती हुई। लोगों को प्रसाद भी वितरित किया गया। यात्रा में जनपद अध्यक्ष संतोष दुबे,साध्वी योग माया तीर्थ,संदीप वैष्णव,जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक जय नारायण शर्मा सहित क्षेत्र के प्रतिष्ठित नागरिक मौजूद थे।

शिव पार्वती रहे आकर्षण का केन्द्र
यात्रा में शामिल शिव-पार्वती की वेश भूषा धारण करे श्रद्धालु विशेष आकर्षण रहे। इनका पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया। यहां से यात्रा बेलखेड़ी नर्मदा गांव पहुंचने पर गांव के लोगों ने हार्दिक स्वागत अभिनंदन किया। इससे पूर्व यहां पर एक हेक्टेयर भूमि क्षेत्र में कोर गु्रप के सदस्यों के साथ महामण्डलेश्वर स्वामी अखिलेश्वरानंद ने पौधा रोपित किए।

गाडिय़ों से रवाना हो गए नेता
बेलखेड़ी नर्मदा से सभी नेता अपनी- अपनी गाडिय़ों से रवाना हो गए। जिसके बाद कोर ग्रुप के सदस्यों के साथ साध्वी योगमाया, पूर्व विधायक हाकमङ्क्षसह चडार ध्वज और कलश लेकर भक्तों के साथ नर्मदा तट की पांच किलोमीटर पदयात्रा कर करेलीकला के सिद्धघाट पर पहुंचे। यहां तटों पर मौजूद भक्तों ने आगवानी की और करेलीकला गांव पहुंचे। यहां गांव के लोगों ने स्वागत अभिनंदन किया। इसके बाद यात्रा नौनी, हिडकी गांव पहुंची जहां भक्तों ने अभिनंदन किया। यहां से यात्रा नर्मदा नदी के मुआरघाट पहुंची जहां रात्रि विश्राम के लिए पड़ाव डाला गया।

namami devi narmade yatra
महामंडलेश्वर स्वामी अखिलेश्वरानंद ने किया जागरूक
झांसीघाट में दूसरे तट पर वाहन धोने वालों को देखकर कहा कि हम नर्मदा को प्रदूषण से बचाने के लिए निकले हैं। जब नदी में प्रवाह नहीं होता है, उस वक्त उसमें कचरा डाला जाता है, तो उससे गंदगी फैलती है। समय रहते कार्य नहीं करने से गंगा यमुना प्रदूषित हो चुकी हैं और आज उसकी शुद्धि का कार्य किया जा रहा है। ऐसी हालत मां नर्मदा नदी की न हो इसलिए सभी भक्त मां नर्मदा को प्रदूषण से बचाने के लिए जुट जाएं। उन्होंने तटवर्ती किसानों से जैविक खेती करने पर जोर दिया। तटों की भूमि पर पौधे रोपित करने को कहा ताकि जमीन के कटाव से जो गंदगी नर्मदा में जा रही है, उस पर रोक लग सके।

आज यहां से गुजरेगी यात्रा
मुआरघाट में रात्रि विश्राम के बाद यात्रा चार जनवरी को कमोद, रहली, खोबी, भैसा गांव होते हुए बरमकुण्ड पहुंचेगी। यहां मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान भी यात्रा में
शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें

image