यात्रा का जगह. जगह तोरण द्वार बनाकर स्वागत किया गया। कतारबद्ध यात्रा का स्वरूप धीर-धीरे वृहद होता गया। जगह-जगह लोग यात्रा का स्वागत कर उसमें शामिल होते गये।साधु,संत,महिलायें सब मां नर्मदा की भक्ति में भाव- विभोर होकर आध्यात्मिक नृत्य कर रहे थे। जयकारों और भजनों के साथ यात्रा झांसीघाट पहुंची। यहां दक्षिण तट पर आकर्षक परिधान में बैठीं देवी स्वरूपा कन्याओं का विधायक कैलाश जाटव ने पूजन किया । जिसके बाद ध्वज पूजन, कलश पूजन के साथ नर्मदाष्टक का पाठ किया गया और नर्मदा आरती हुई। लोगों को प्रसाद भी वितरित किया गया। यात्रा में जनपद अध्यक्ष संतोष दुबे,साध्वी योग माया तीर्थ,संदीप वैष्णव,जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक जय नारायण शर्मा सहित क्षेत्र के प्रतिष्ठित नागरिक मौजूद थे।