11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अस्पताल की लिफ्ट के लिए नहीं ऑपरेटर, सेंट्रल ऑक्सीजन की देखरेख करेगा कौन

जिला अस्पताल में नये भवन का लोकार्पण तो हुआ लेकिन नहीं मिला स्टॉफ, अब मरीजों को भर्ती करने से कतरा रहा प्रबंधन

less than 1 minute read
Google source verification
No operator for hospital lift

No operator for hospital lift,No operator for hospital lift,No operator for hospital lift,No operator for hospital lift,No operator for hospital lift

नरसिंहपुर. जिला अस्पताल परिसर में बने नये भवन का लोकार्पण तो मुख्यमंत्री ने कर दिया है लेकिन यहां कर्मचारियों की तैनाती अबतक नहीं की गई है। कर्मचारी न होने की स्थिति में प्रबंधन यहां मरीजों को भर्ती करने से कतरा रहा है और वरिष्ठ अफसरों से स्वीकृति मिलने का हवाला दे रहा है। आलम यह है कि अस्पताल में लगी लिफ्ट चलाने के लिए ऑपरेटर नहीं है तो सेंट्रल ऑक्सीजन को ऑपरेट करने के लिए कर्मचारी तक अबतक नहीं रखा जा सके हैं। इन सभी कर्मचारियों को आउटसोर्सिंग के माध्यम से रखा जाना है लेकिन अबतक प्रक्रिया भी शुरू नहीं हो सकी है।
जानकारी के अनुसार प्रबंधन ने अबतक नये भवन में ओपीडी, पंजीयन काउंटर व दवा वितरण का कार्य ही शुरू किया गया। ओटी का कार्य अधूरा होने के कारण व कर्मचारियों के आभाव में वार्ड शुरू नहीं किये गए हैं। उल्लेखनीय है कि यहां ४ ओटी स्थापित किय गए हैं, जिसमें २ मॉडलर और २ सेमी मॉडलर हैं। इनमें ऑपरेशन से संबंधित अत्याधुनिक सुविधाएं हैं।
ये कर्मचारी है जरूरीं
जानकारी के अनुसार सिविल सर्जन कार्यालय से सीएमएचओ को कर्मचारी उपलब्ध करवाने के लिए मांगपत्र भेजा गया है। मांगपत्र में सफाईकर्मी, लिफ्टमैन, सुरक्षाकर्मी, कुकिंग स्टॉफ, सेंट्रल ऑक्सीजन ऑपरेटर, लॉंड्री कर्मचारी सहित अन्य शामिल हैं। इसके अलावा डॉक्टरों की कमी पूरी करने की मांग फिर की गई है।
इनका कहना
नये भवन के लिए नियमानुसार अबतक कर्मचारी उपलब्ध नहीं हो सके हैं। ओटी का कार्य अभी चल रहा है। वरिष्ठ अफसरों को इस समस्या से अवगत कराया गया है। पर्याप्त स्टॉफ व जरूरी संसाधन उपलब्ध होते ही उपचार शुरू किया जाएगा।
डॉ. अनीता अग्रवाल, सिविल सर्जन, जिला अस्पताल