
not playground in Amgaon
आमगांव बड़ा। करेली जनपद पंचायत के अतंर्गत आने वाली बड़ी पंचायतों में शुमार आमगांव बड़ा में जहां एक ओर कई एकड़ सरकारी जमीन उपयोग के अभाव में अतिक्रमण की गिरफ्त में आ रही है। वहीं दूसरी ओर यहां के बच्चों और युवाओं को खेल गतिविधियों के अभ्यास के लिए एक अदद खेल मैदान का तरसना पड़ रहा है। जिसके चलते ये बच्चे मन मसोस कर इधर उधर की खेल का अभ्यास करने के लिए मजबूर हैं।
सूत्रों से मुताबिक आमगांव पंचायत क्षेत्र में लगभग 98 एकड़ सरकारी जमीन का रकबा है। जो जानकारी और समुचित सरकारी संरक्षण के अभाव में अनुपयोगी पड़ा हुआ है। यहां के युवा विशाल पसारी कहते हैं कि यहां बच्चों को खेलने के लिए एक भी मैदान नहीं है। जिससे प्रतिभाओं का दमन हो रहा है। विशाल का कहना है कि गांव में बहुत सी जगह पड़ी है इसमें खेल मैदान बनाया जा सकता है। लेकिन पंचायत इस ओर गंभीरता से प्रयास ही नही करती है।
वहीं बृजेश कुमार का कहना है कि पहले गांव के बच्चे और युवा गुलरिया मोहल्ला,खिरका मोहल्ला या कॉलेज ग्राउंड का खेलने के लिए उपयोग कर लेते थे, मगर अब कहीं स्कूल भवन बन गया तो, कहीं हॉट बाजार बन गया। इसके अलावा कहीं अतिक्रमण कर मकान बना लिए गए हैं। ऐसे में खेल मैदान के लिए जगह न मिलने से बच्चों को क्रिकेट, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, फुटबॉल का अभ्यास करने के लिए दूसरे गांव जाकर प्रैक्टिस करनी पड़ती है। अगर यही सुविधा हमारे गांव में होती है आने जाने का समय बचेगा और खिलाडिय़ों के लिए समुचित वातावरण भी मिल सकेगा। ग्राम के आकाश अग्रवाल, सूरज अग्रवाल, राजवीर राजपूत, मेहुल राजपूत, नितेश जैन, णमोकार जैन, अनुराग सोनी,सूरज राजपूत, प्रमोद पटेल आदि ने गांव में एक अदद खेल मैदान बनाये जाने की मांग की है।
इनका कहना है
पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सरकारी जमीन की जानकारी जुटाने के लिए पंचायत द्वारा पूर्व राजस्व विभाग और तहसीलदार को आवेदन दिया गया था मगर वह निरस्त हो गया। अब पुन इस दिशा में प्रयास किये जा रहे है। जब पंचायत के पास जानकारी अपडेट हो जायेगी तभी यहां मनरेगा के तहत कार्ययोजना बनाकर खेल मैदान का निर्माण कराया जा सकता है।
निमिषा नामदेव, ग्राम सरपंच आमगांव बड़ा
Published on:
21 Feb 2019 11:24 pm
बड़ी खबरें
View Allनरसिंहपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
