
Ayodhya verdict, tamilnadu, strike action : Police ready to take strike action across Tamil Nadu:
नरसिंहपुर. स्टेशनगंज थाना की सिंहपुर चौकी पुलिस ने बीती रात गस्त के दौरान हाइवे पर चोरी के तार व अन्य सामान से भरा कंटेनर घेराबंदी कर दबोच लिया। पुलिस ने कंटेनर जब्त करते हुए मामला दर्ज किया गया। चोरी के सामान के बारे में चालक से पूछताछ जारी है।
एसआइ बीएस ठाकुर ने बताया कि गस्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली की कंटेनर क्रमांक एनएच ५५ एम ९२५१ में चोरी का तार सहित अन्य सामान लाया जा रहा है। सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में जैतपुर टोलनाका के पास घेराबंदी की गई और ट्रक को रोक लिया गया। गिरफ्त में आए ट्रक चालक नेमीचंद पिता महावीर कुशवाहा( ३२) निवासी यूपी आगरा ने पूछताछ में बताया कि वह छिंदवाड़ा से कबाड़ लोड करके लाया है और दिल्ली जा रहा है। एसआइ ठाकुर ने बताया कि ट्रक की जांच के दौरान १६ क्विंटल नया व पुराना बिजली तार मिला है, जिसे चोरी कर बेची जाने की आशंका है। इसके अलावा ३८ बैटरी सहित अन्य सामान जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि छिंदवाड़ा के कथित कबाड़ी के संबंध में जानकारी ली जा रही है। जल्द ही मामले से जुड़े अन्य आरोपियों को पकड़ा जाएगा। कार्रवाई में आरक्षक देवेन्द्र, महेन्द्र, शिवकुमार व योगेन्द सहित अन्य की भूमिका रही।
Published on:
14 Nov 2019 09:57 pm
बड़ी खबरें
View Allनरसिंहपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
