18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुलते समय अचानक नीचे जा गिरा रेलवे गेट : हादसा टला

स्थानीय चीचली रेलवे गेट पर उस वक्त एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। जब गेटमैन द्वारा खोला गया रेलवे गेट अचानक आधा खुलकर नीचे जा गिरा। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार जब रेलवे गेट नीचे गिरा उस वक्त गेट से एक मिनी बस गुजर रही थी। जिससे एक ओर का गेट उसपर आकर गिरा। वहीं दूसरा गेट सीधे नीचे गिरने से लोग दोनों गेटों के बीच रेलवे लाइन पर फंस गए। इससे करीब पांच मिनट तक गेट बंद रहा।

less than 1 minute read
Google source verification
Railway Gate repairing work at jaipur

railway gate repairing work at jaipur

गाडरवारा। स्थानीय चीचली रेलवे गेट पर उस वक्त एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। जब गेटमैन द्वारा खोला गया रेलवे गेट अचानक आधा खुलकर नीचे जा गिरा। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार जब रेलवे गेट नीचे गिरा उस वक्त गेट से एक मिनी बस गुजर रही थी। जिससे एक ओर का गेट उसपर आकर गिरा। वहीं दूसरा गेट सीधे नीचे गिरने से लोग दोनों गेटों के बीच रेलवे लाइन पर फंस गए। इससे करीब पांच मिनट तक गेट बंद रहा। सूत्रों ने बताया है कि शुक्रवार को रेलवे गेट के पास रेलवे द्वारा मेंटनेंस सुधार कार्य किया जा रहा था। रेलवे गेट के नीचे की चकरी के नेट बोल्ट खुले हुए थे। गेट मैन द्वारा गेट खोलने से गेट ऊ पर करने वाला तार चकरी से नीचे उतर गया। इससे गेट खुलने के बजाय नीचे गिर पड़ा। जिसके बाद तत्काल तार चकरी के ऊपर चढ़ाकर गेट खोल कर लोगों को निकाला गया। तदोपरांत गेट एवं रेलवे के अन्य मेंटेनेंस कार्य होते रहे। बहरहाल लोगों ने इसे रेलवे प्रबंधन की लापरवाही बताया है।