28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्रिका ग्लोबल फेस्ट में बनाई रंगोली, कोरोना से बचाव का दिया संदेश

पत्रिका के 66 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 7 मार्च से 14 मार्च तक आयोजित किए जा रहे पत्रिका ग्लोबल फेस्ट के अंतर्गत मंगलवार को मंडी रोड स्थित सिद्धेश्वर कालोनी में कोविड 19 के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए रंगोली कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
1001nsp10.jpg

patrika

नरसिंहपुर. पत्रिका के 66 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 7 मार्च से 14 मार्च तक आयोजित किए जा रहे पत्रिका ग्लोबल फेस्ट के अंतर्गत मंगलवार को मंडी रोड स्थित सिद्धेश्वर कालोनी में कोविड 19 के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए रंगोली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें यहां के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी रंगोली के माध्यम से लोगों को मास्क लगाने और 2 गज की दूरी बना कर कोरोना से अपना बचाव करने का संदेश दिया। रंगोली के माध्यम से लोगों को इस बात के लिए पे्ररित किया गया कि वे अपने और दूसरों के बचाव के लिए कोविड 19 के नियमों का पालन करें। रंगोली में प्रमुख रूप से पुनीसा राजपूत, सहज राजपूत,सुनीता राजपूत, वंशिका जैसानी, ज्योति मिश्रा सहित अन्य लोगों ने सहभागिता की। सिद्धेश्वर कालोनी में आयोजित रंगोली कार्यक्रम लोगों के आकर्षण का केंद्र रही। यहां से गुजरने वालों ने रंगोली को कैमरे में कैद किया और पत्रिका के इस आयोजन और प्रतिभागियों की कला की सराहना की।