23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धूप में तपकर मिलता है राशन

राशन दुकानों में नहीं लगे हैं शेड, बगासपुर वितरण केंद्र का मामला

less than 1 minute read
Google source verification

image

narendra shrivastava

Apr 23, 2016

Ration shop

Ration shop

गोटेगांव। क्षेत्र की अधिकतर राशन दुकानों में जगह की कमी और शेड के अभाव में हितग्राहियों को धूप में खड़े होकर राशन लेना पड़ता है। कई लोग इधर-उधर छांव की तलाश कर अपनी बारी आने का इंतजार करते हैं। राशन वितरण केन्द्रों में हितग्राहियों को खड़े होने के लिए छांव तक की व्यवस्था नहीं की गई है।

यह नजारा बगासपुर राशन वितरण केन्द्र का है यहां पर राशन वितरण करने वाले सदस्य को भी दूसरी जगह पर शरण लेकर कार्ड में पंजीयन करना पड़ता है उस कमरे में सिर्फ राशन एवं तुलाई करने वाला ही मौजूद रहता है।

पानी की टंकी के पास बगासपुर में तेज धूप तले मार्च माह का राशन लेने के लिए लम्बी कतारें लग रही हैं। हितग्राहियों का कहना है कि उनको मार्च माह का राशन अब प्राप्त हो रहा है। अप्रेल माह का राशन कब दिया जाएगा इसका कोई पता नहीं हैं।

इस केन्द्र से वर्तमान समय में गेहूं का वितरण कार्य चल रहा था भरी दोपहरी में राशन प्राप्त करने के लिए महिलाओं से लेकर बच्चे वहां पर मौजूद थे। राशन वितरण केन्द्र स्थल पर छांव की व्यवस्था की जाए ताकि बारिश एवं गर्मी में होने वाली परेशानी से हितग्राहियों को राहत मिल सके।

ये भी पढ़ें

image