गोटेगांव। क्षेत्र की अधिकतर राशन दुकानों में जगह की कमी और शेड के अभाव में हितग्राहियों को धूप में खड़े होकर राशन लेना पड़ता है। कई लोग इधर-उधर छांव की तलाश कर अपनी बारी आने का इंतजार करते हैं। राशन वितरण केन्द्रों में हितग्राहियों को खड़े होने के लिए छांव तक की व्यवस्था नहीं की गई है।