
road
नरसिंहपुर । डीईओ कार्यालय का निर्माण करा रहे ठेकेदार की मनमानी बीटीआई स्कूल के बच्चों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। बेसमेंट बनाने के लिए की गई खुदाई से निकली काली मिट्टी स्कूल के रास्ते पर डाल दी है जिससे बच्चे फिसल कर गिर रहे हैं। इससे परेशान होकर बच्चों ने नगर पालिका कार्यालय जाकर मार्ग ठीक कराने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
स्थानीय बीटीआई माध्यमिक शाला के बच्चे प्रतिदिन स्कूल आते जाते स्कूल कीचड़ में फिसल कर घायल हो रहे हैं। स्कूल के सामने बरगद के वृक्ष के पास काली मिट्टी डालने से मामूली बर्षा में भी बहुत फिसलन हो रही है । मध्यान्ह अवकाश में स्कूल के बच्चे अपनी परेशानी लेकर नगर पालिका पहुंचे और रास्ते पर मुरम एवं काली गिट्टी की डस्ट डलवाने की मांग की। बच्चों को शीघ्र उस रोड पर डस्ट डलवाने का आश्वासन दिया गया । बीटीआई संस्था प्रमुख आनन्द प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि कलेक्ट्रेट के पास कोर्ट एवं डीईओ ऑफिस का निर्माण कार्य हो रहा है। खुदाई में निकली काली मिट्टी स्कूल रोड पर डाल दी गई है। जिससे बरसात में पैदल, साइकिल, मोटरसाइकिल से आने जाने वालों को फिसलन के कारण बहुत समस्या हो रही है।
क्षय रोग से निदान के लिए रोगी को पूरी दवा लेना आवश्यक
नरसिंहपुर। क्षय रोग के निदान के संबंध में स्वास्थ्य विभाग की एक बैठक कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिले में क्षय रोग के निदान के लिए सभी आवश्यक कदम उठायें जायें और मरीज पूरी दवा लें इसके लिए मरीजों को जागरूक किया जाये। क्षय रोग के मरीज कुछ दिन दवा लेने के बाद अच्छा महसूस करने लगते हंै और बीच में ही दवा खाना छोड़ देते हैं जिससे मरीज पूरी तरह स्वस्थ नहीं हो पाते हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र छात्रायें क्षय रोग के संबंध में जागरूकता लाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं।
बैठक में जिला क्षय अधिकारी डॉ. डीआर सिंह ने प्रोजेक्टर के माध्यम से क्षय रोग के विषय में बताया कि दो सप्ताह से अधिक खांसी, शाम से समय बुखार, वजन घटना, भूख न लगना, रात में पसीना आना, गले में गिल्टियां होना आदि लक्षण हैं तो टीबी हो सकती है। उन्होंने डाट्स पद्धति से उपचार के बारे में जानकारी दी।
बैठक में डॉ. एआर मरावी, डॉ. वायवार शासकीय व अशासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्य व एनएसएस समन्वयक आरएनटीसीपी स्टाफ और अन्य अधिकारी मौजूद थे।
Published on:
10 Aug 2018 10:42 pm
बड़ी खबरें
View Allनरसिंहपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
