
Slate, pencil and rubber will be distributed in government schools
नरसिंहपुर. सरकारी स्कूलों में साल दर साल घटती विद्यार्थियों की संख्या में सुधार करने के लिए शासन द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, लेकिन इसके बाद भी सुधार नहीं हो रहा है। अब नई योजना शुरू की गई है। इसमें विद्यार्थियों को स्लेट, पेंसिल, कॉपी सहित अन्य सामान भी निरूशुल्क दिया जाएगा। इसके लिए राशि निर्धारित की गई।
वर्तमान में शासन द्वारा विद्यार्थियों को गणवेश, पुस्तक निशुल्क दी जाती हैं, लेकिन इस सत्र से अब एक योजना और शुरू की गई है। इसमें प्रत्येक विद्यार्थी के हिसाब सेे 70 रुपए एसएमसी के खाते में डाले जाएंगे। इन रुपयों से विद्यार्थियों के स्लेट, पेंसिल, रबर, रंगीन पेंसिल उपलब्ध कराई जाएगी। इसमें कक्षा 1 और 2 में दर्ज विद्यार्थियों के हिसाब से राशि डाली जाएगी और फिर शाला प्रबंधन समिति सामान का क्रय कर उसे विद्यार्थियों में वितरित करेगी। गौरतलब है कि शासन द्वारा विद्यार्थियों को स्कूल से जोडऩे के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं और करोड़ों रुपए खर्च हो रहे हैं, लेकिन इनका क्रियान्वयन सही तरीके से नहीं किया जा रहा है। सबसे ज्यादा खराब स्थिति मध्याह्न भोजन की है, जिसमें कभी भी मीनू अनुसार और गुणवत्तापूर्ण भोजन नहीं दिया जाता है। न ही सही तरीके से मॉनीटरिंग की जा रही है। यदि इस योजना में भी सही तरीके से मॉनीटरिंग नहीं हुई तो इसका लाभ भी विद्यार्थियों को नहीं मिल पाएगा।
जल्द पहुंचेगी राशि
सभी सामान विद्यार्थियों को उपलब्ध कराया जाएगा। राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा राशि शाला प्रबंधन समिति के खातों में भेजी जा रही है। सामग्री वितरण की मॉनीटरिंग की जाएगी।
एसके कोष्टी, डीपीसी
Published on:
15 Nov 2019 07:19 pm
बड़ी खबरें
View Allनरसिंहपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
