आमतौर पर जलेबी और बूंदी में शकर के सीरा का उपयोग किया जाता है पर यहां सर्दियों के सीजन में गुड़ के सीरा से खास जलेबी और बूंदी तैयार की जाती है। इसका एक कारण जहां पर्याप्त मात्रा में गुड़ का उत्पादन है वहीं दूसरा कारण इसका सेहत के लिए फायदेमंद होना भी है। गुड़ से बनी जलेबी और बूंदी की तासीर गर्म होती है जिसकी वजह से यह सर्दी से बचाती है और शरीर को अंदर से गर्म भी रखती है।