
mukesh
गाडरवारा। सोमवार 27 अगस्त की रात को हिंदी फिल्म संगीत के स्वर सम्राट, अमर गायक मुकेश की 42वीं पुण्यतिथि पर ब्रजधाम मैरिज हॉल निरंजन वार्ड में नगर के गायकों ने उनके गाए गीत गाकर स्वरांजलि दी। वही कार्यक्रम में टीआई संजय दुबे का कोरी युवा मंडल ने पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। सरगम म्यूजिकल एवं नवरंग संगीत कला एकेडमी के कलाकारों अनिल जैन, मनीष शुक्ला, जितेंद्र नामदेव, मनोज ममार, गिरिराज भट्ट, उदय कौरव, मनीष काबरा, अमन जैन, जितेंद्र राजपूत, गजेंद्र पंड्या, पवन जैन, प्रेम कोरी ने शानदार सदाबहार गीतों के माध्यम से अपनी अपनी स्वरांजलि दी। कार्यक्रम में टीआई दुबे ने भी शानदार गीतों की प्रस्तुति दी। दीपक बाल्मीकि एवं सुबोध श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का संचालन किया। श्रोताओं ने देर रात तक गीत संगीत का भरपूर आनंद उठाया।
यहां भी मुकेश के सदाबहार नग्मे
ऐसे ही नगर के वरिष्ठ गायक कलाकार, संगीतकार, साहित्यकार रवि कठल के निवास पर रिकॉर्ड रूम में एक शाम मुकेश के नाम कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत कठल द्वारा मुकेश के गाए, दिल जलता है तो जलने दे, हुस्ने जानां इधर आ गीतों से की गई। तत्पश्चात जिले के मुकेश माने जाने वाले गायक आरएस मेहरा ने मुकेश के नए गीतों के माध्यम से कार्यक्रम को आगे बढ़ाया उन्होंने झूमती चली हवा, आज तुमसे दूर होकर, ये मेरा दीवानापन है, आंसू भरी है ये जीवन की राहें जैसे अनेक गीतों को हुबहू गाकर जमकर तालियां बटोरीं। इसके बाद नगर के गायक मनोज मिश्रा ने कहीं दूर जब दिन ढल जाए, सुहानी चांदनी रातें, राजेश विश्नोई ने जाने कहां गए वो दिन, कोई जब तुम्हारा ह्रदय तोड़ दे, दारासिंह चौहान ने चांद आहें भरेगा, अजय चौहान ने दर्पण को देखा, नरेश कौरव ने चांद सी महबूबा, डमडम डिगा डिगा, माही सर ने रुक जा ओ जाने वाली, मांझी नैया ढूंढे किनारा, रुपेश ने चंदन सा बदन, हमने तुमको प्यार किया है इतना, डालचंद केवट सिंथेसाइजऱ प्लेयर ने मेरी तमन्नाओं की तकदीर तुम संवार दो, रामकिशोर प्रजापति ने दीवानों से ये मत पूछो एवं बृजेश राठौर ने कार्यक्रम में बहुत ही अहम भूमिका निभाई। दर्शक एवं श्रोताओं द्वारा आनंद उठाते हुए कार्यक्रम को सराहा गया। कार्यक्रम की विशेषता थी कि लाइव और ट्रेक दोनों में गायकों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम का सफल संचालन राजेश विश्नोई ने किया।
Published on:
28 Aug 2018 04:55 pm
बड़ी खबरें
View Allनरसिंहपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
