गोटेगांव। नगर सहित ग्रामीण अंचलों के गणेश पंडालों पर भजन कीर्तन का दौर जारी है। हवन, महाआरती व प्रसाद वितरण से पूरा वातावरण धर्ममय लग रहा है। नए बस स्टैंड पर श्रीधाम के राजा विराजमान हैं। पंडाल में शाम के समय संगीतमय महाआरती 108 दीपों के साथ भक्तों द्वारा की जा रही है। यहां पर भारी संख्या में महाआरती के समय भक्त गण उपस्थित होकर अपनी आस्था प्रगट कर रहे हैं।