
the train was closed in the name of electrification
गाडरवारा। बीते कई महीने पूर्व जबलपुर सतना शटल ट्रेन को इटारसी-जबलपुर रेलवे ट्रेक पर विद्युतीकरण कार्य होने का कारण बताते हुए बंद किया गया था। लेकिन अब क्योंकि विद्युतीकरण कार्य पूरा हो चुका है। इसलिए क्षेत्रवासी जोरशोर से दोबारा शटल ट्रेन की मांग करते दिखने लगे हैं, साथ ही आंदोलन का भी मन बना रहे हैं। गौरतलब रहे कि जबलपुर से इटारसी के बीच यह ट्रेन क्षेत्रवासियों के लिए सर्वाधिक उपयुक्त ट्रेनों में शुमार थी। क्योंकि यह ट्रेन हर छोटे मोटे स्टॉप पर रूकती थी। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी आसानी से ट्रेन का सफर कर सकते थे लेकिन महीनों से गरीबों की सवारी शटल ट्रेन बंद होने से लोगों से यह सुविधा छिन गई है। जिससे छोटे ग्रामीण स्टेशनों के यात्री बेवजह पैदल चलकर अथवा बसों में सफर कर निकटतम स्टेशन से दूसरी ट्रेनों से यात्रा करने मजबूर हैं। लोगों का कहना है कि एकओर रेलवे बुलेट ट्रेन चलाने, रेलवे के आधुनिकीकरण के दावे करती है। दूसरी ओर क्षेत्र में सर्वाधिक कमाई करने वाली ट्रेन तथा गरीबों की सुविधाजनक सवारी गाड़ी छीनकर आखिर क्या सिद्ध करना चाहती है। शटल ट्रेन के सहारे ही छोटे मोटे रोजगार धंधे करने वाले भी ग्रामीण क्षेत्रों के साप्ताहिक बाजार करने जाते थे। दूसरे शब्दों में यात्रा के सुविधाजनक साधन के साथ यह ट्रेन रोजी रोटी क माने का जरिया भी थी। समीपी अंचलों में सब्जी, दूध जैसे धंधे शटल के सहारे संचालित होते थे। लेकिन ट्रेन बंद होने से सभी को महीनों से भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। क्षेत्रीय लोगों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से जनहित में शटल ट्रेन अविलंब चलाए जाने की मांग की है। ताकि गरीबों को सुविधाजनक सस्ती ट्रेन की सौगात दोबारा वापस मिल सके। क्षेत्र में सर्वाधिक कमाई करने वाली ट्रेन तथा गरीबों की सुविधाजनक सवारी गाड़ी छीनकर आखिर क्या सिद्ध करना चाहती है। शटल ट्रेन के सहारे ही छोटे मोटे रोजगार धंधे करने वाले भी ग्रामीण क्षेत्रों के साप्ताहिक बाजार करने जाते थे। दूसरे शब्दों में यात्रा के सुविधाजनक साधन के साथ यह ट्रेन रोजी रोटी क माने का जरिया भी थी। समीपी अंचलों में सब्जी, दूध जैसे धंधे शटल के सहारे संचालित होते थे। लेकिन ट्रेन बंद होने से सभी को महीनों से भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। क्षेत्रीय लोगों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से जनहित में शटल ट्रेन अविलंब चलाए जाने की मांग की है। ताकि गरीबों को सुविधाजनक सस्ती ट्रेन की सौगात दोबारा वापस मिल सके।
Published on:
15 Apr 2018 06:20 pm
बड़ी खबरें
View Allनरसिंहपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
