
अजय खरे.नरसिंहपुर. किशोर कुमार के गीत गाने वाले तो वैसे देश में कई गायक कलाकार हैं पर जिस गायक को लोग किशोर कुमार का अवतार कहते हैं वो हैं बॉलीवुड सिंगर अनिल श्रीवास्तव । ये हूबहू किशोर कुमार की आवाज में इस अंदाज में गाते हैं कि सुनने वाला मंत्रमुग्ध हो जाता है और बरबस मुंह से यह बात निकल जाती है कि ये तो किशोर कुमार का अवतार है। पत्रिका मीडिया समूह के लिए अक्सर अपनी प्रस्तुति देने वाले अनिल श्रीवास्तव मूल रूप से मध्यप्रदेश के गुना जिले के रहने वाले हैं। सोनी टीवी के के फॉर किशोर विनर अनिल देश विदेश में अपनी प्रस्तुतियां देते हैं। किशोर कुमार के फैन इन्हें अपने बड़े कार्यक्रमों में इन्हें बुलाते हैं और जो किशोर की आवाज के दीवाने हैं वे अनिल श्रीवास्तव को सुनने जरूर जाते हैं। अपनी शानदार गायकी की वजह से ये बॉलीवुड में खास जगह रखते हैं। हाल ही में इनके कुछ एलबम भी रिलीज हुए हैं।
Published on:
27 Jan 2021 12:09 am
बड़ी खबरें
View Allनरसिंहपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
