11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस शहर में चल रही इलाज की वेटिंग, जीने के लिए दूसरे शहर जा रहे मरीज

जिला अस्पताल में मात्र दो डायलिसस मशीनें और ज्यादा की जरूरत, जबलपुर और भोपाल जाकर डायलिसिस कराने मजबूर जिले के मरीज  

2 min read
Google source verification
Doctor News Khargone

Doctor News Khargone

नरसिंहपुर. जिला अस्पताल में तीन वर्ष से संचालित डायलिसिस यूनिट का विस्तार न किये जाने से मरीजों की समस्या बढ़ती जा रही है। आलम यह है कि जिले में ५० से अधिक मरीजों की यहां डायलिसिस कराने के लिए वेटिंग चल रही है। फिलहाल १६ मरीजों की यहां डायलिसिस हो रही है। दो मशीनें होने से यहां अधिक मरीजों को लाभ नहीं मिल पा रहा है। मजबूरी में इन मरीजों को निजी अस्पतालों में अधिक राशि खर्च कर डायलिसिस कराना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में 2016 को डायलिसिस यूनिट की शुरुआत हुई। इसके बाद से ही यूनिट में मशीनें बढ़ाने की लगातार मांग की जा रही है। जिला अस्पताल प्रबंधन ने यूनिट का विस्तार कर यहां और मशीनें स्थापित करने के लिए प्रस्ताव भेजा है, लेकिन स्वीकृति नहीं मिल पाई है।
अन्यत्र जाने को विवश है मरीज
जिला अस्पताल में वेटिंग वाले मरीजों को डायलिसिस की सुविधा न मिलने के कारण उन्हें भोपाल, जबलपुर जैसे अन्य शहरों का सहारा लेना पड़ रहा है। मरीजों को एक बार डायलिसिस कराने पर 1 हजार रुपए और आने.जाने के लिए करीब 400 रुपए किराया देना पड़ रहा है।
३६४९ बार हुई अब तक डायलिसिस
डायलिसिस यूनिट के टैक्नीशियन विजयकुमार रजक ने बताया कि 2016 से यूनिट शुरू की गई थी। अब तक यहां ३६४६ बार डायलिसिस हो चुकी है। दो मशीनों में एक दिन में चार मरीजों का डायलसिस हो रहा है। फिलहाल 50 मरीज वेटिंग में है। यहां बीपीएल श्रेणी के मरीजों को निशुल्क तथा अन्य मरीजों को 500 रुपए शुल्क लिया जा रहा है। इसके अलावा दवाइयां भी निशुल्क दी जा रही है।
यह है डायलिसिस प्रक्रिया
शरीर में किडनी खून को साफ करने का काम करती है। किडनी खराब होने पर खून साफ नहीं हो पाता है। खून में अपशिष्ट पदार्थ जमा होने से शरीर के लिए हानिकारक होता है। इन तत्वों को शरीर से बाहर निकालने के लिए डायलिसिस किया जाता है। इस प्रक्रिया में 3 से 4 घंटे लगते हैं। मरीज की हालत को देखते हुए सप्ताह में एक या दो बार डायलिसिस की जरूरत होती है। यूनिट में एक साथ दो लोगों की डायलिसिस की हो सकती है।
डायलिसिस यूनिट में फिलहाल दो मशीनें है। मरीजों की सुविधा के लिए यूनिट का विस्तार कर यहां ४ मशीनें स्थापित करने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। फिलहाल इस संबंध में स्वीकृति नहीं मिल पाई है।
डॉ. अनीता अग्रवाल, सिविल सर्जन, जिला अस्पताल