गोटेगांव। श्रीधाम स्टेशन पर जबलपुर के हड्डी गोदाम निवासी सुल्तान अहमद अंसारी एवं सलीम हुसैन को पुलिस ने उत्पात मचाते गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार श्रीधाम स्टेशन पर रात के समय दोनों युवक उत्पात मचा रहे थे। इनकी हरकतों से जब वहां मौजूद यात्री परेशान हो गए तो 100 डायल पर जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को पकड़ कर थाना ले आई। पुलिस ने इनके खिलाफ धारा 151 के तहत प्रकरण कायम किया है।
इधर हत्थे चढ़े दो स्थायी वारंटी
गोटेगांव पुलिस ने स्थायी और गिरफ्तारी वारंट को तामिल करने का अभियान चलाया है। इसके तहत गोटेगांव थाना के एएसआई एमके पांडे, आरक्षक नवीन, लक्ष्मी, सुरेन्द्र एवं रूपेश ने छह वारंटियों को पकड़ा है। इनमें दो स्थायी वारंटी हैं। पुलिस के अनुसार 2006 का स्थायी वारंटी प्रमोद जैन एवं 2013 का स्थायी वारंटी राजाकछार के गणेश विश्वकर्मा को पकड़ कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है इसी प्रकार चार गिरफ्तारी वारंट वाले अपराधियों को भी पकड़ा गया है।