17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नक्शा मांगा तो पटवारी ने दी मां की गाली और कहा जरासंध की तरह तुझे चीर दूंगा

यहां का एक पटवारी इन दिनों खलनायक के रोल में है। न तो उस पर प्रशासन का नियंत्रण है और न ही सरकार का। अपनी कार्यशैली से वह शिवराज सरकार की छवि पर बट्टा लगा रहा है

less than 1 minute read
Google source verification
Crime

Crime

नरसिंहपुर. यहां का एक पटवारी इन दिनों खलनायक के रोल में है। न तो उस पर प्रशासन का नियंत्रण है और न ही सरकार का। अपनी कार्यशैली से वह शिवराज सरकार की छवि पर बट्टा लगा रहा है। ताजा मामला यह है कि एक काश्तकार ने उससे नक्शा के लिए बात की तो उसने न केवल मां की गालियां दीं बल्कि यह भी धमकी दी कि उसे जरासंध की तरह चीर कर रख देगा। काश्तकार उससे जी जी कह कर बात करता रहा और पटवारी उसे राजस्व विभाग के खलनायक की तरह चीर कर मार डालने की धमकी देता रहा। पटवारी द्वारा काश्तकार को मां की गालियां देने और उसे मार डालने का आडियो अब पूरे एमपी में वायरल हो रहा है जिससे जिला प्रशासन की छवि धूमिल हो रही है।
यह है मामला-आवेदक अभिषेक राय ने नरसिंहपुर तहसील के पटवारी मौजा जोतखेड़ा के 187,188,190 के बटांकों के चालू वर्ष के नक्शे के लिए आवेदन किया था। जिस पर उसे 13,19,20,21,23,27 जनवरी की तारीख दी गई। जिन पर वह उपस्थित हुआ पर नक्शा नहीं मिला। गत दिवस उसने फेसबुक पर पटवारी से चैटिंग में कहा कि उसे नक्शा दे दिया जाए जिस पर पटवारी का पारा हाई हो गया और उसने अभिषेक को मां की गाली देते हुए जरासंध की तरह चीर डालने की धमकी दी। उसने यह भी कहा कि इससे पहले तुम्हें किसी ने कम मारा था हम ज्यादा मारेंगे। इस धमकी के बाद अभिषेक सदमे में है। दूसरी ओर पटवारी की धमकी वायरल हो चुकी है और जो भी इसे सुन रहा है वह इसकी निंदा कर रहा है। अभिषेक ने पटवारी राहुल उइके की शिकायत एसपी और कलेक्टर से की है।