22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिहार: दो हिस्सों में बंटी यात्रियों से भरी सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन, बेतिया में कंपलिंग टूटने से हुआ हादसा

Satyagraha Express Train Detached: बिहार के रक्सौल से दिल्ली के आनंद विहार आने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन गुरुवार को बेतिया में एक हादसे की शिकार हो गई। मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर बेतिया मझौलिया स्टेशन के पास 15273 सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन के 15 डिब्बे इंजन से अलग हो गए।  

2 min read
Google source verification
41.jpg

15 Bogies of Satyagraha Express train Detached from Engine in Bihar

Satyagraha Express Train Detached: बिहार के बेतिया जिले से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। यहां यात्रियों से भरी एक ट्रेन चलते-चलते दो हिस्सों में बंट गई। यात्रियों से भरी ट्रेन की 15 बोगियां इंजन और ट्रेन की अन्य बोगियों से अलग हो गई। इससे यात्री में अफरातफरी मच गई। हालांकि गनीमत रही कि इस हादसे में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ। मिली जानकारी के अनुसार बिहार के मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर बेतिया मझौलिया स्टेशन के पास 15273 सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन के 15 डिब्बे इंजन से अलग हो गए। इस हादसे के पीछे कंपलिंग टूटने को वजह बताया जा रहा है। बोगियां अलग होने की सूचना पर पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारी मौके पहुंचे फिर ट्रेन की बोगियों को इंजन से जोड़ने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया।



15 बोगी पीछे छूटी, 7 बोगियों के साथ आगे निकली इंजन

रेलवे अधिकारियो से मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा गुरुवार सुबह 9.38 बजे हुआ। ड्राइवर को जैसे ही पता चला उसने ट्रेन को रोक दिया। इसके बाद यात्री ट्रेन से उतरकर नीचे आने लगे। बताया जा रहा है कि ट्रेन की कपलिंग टूटने की वजह से कुछ कोच पीछे छूट गए। ट्रेन की 15 बोगी पीछे रह गई और 7 बोगी इंजन के साथ आगे निकल गई। 200 मीटर आगे जाते ही इंजन को रोक लिया गया और बोगियों को जोड़ा गया।

20 मिनट तक रेलखंड पर परिचालन रहा ठप

इस घटना के कारण मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड करीब 20 मिनट तक इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन ठप रहा। ट्रेन को दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया है। मालूम हो कि 15273 सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन रक्सौल से आंनद विहार टर्मिनल के लिए जा रही थी। ट्रेन के अंदर मौजूद यात्रियों ने बताया कि तेज झटका लगा। हमें लगा कोई बड़ा हादसा हो गया। दरवाजे पर जाकर देखा तो पता चला कि ट्रेन के कुछ कोच पीछे छूट गए हैं।

टेक्निकल प्रॉब्लम से दो हिस्सों में बंटी ट्रेनः रेल डीएसपी

मझौलिया स्टेशन मास्टर वेद प्रकाश झा ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर स्टेशन से एक अधिकारी को भेजा गया था आधे घंटे के अंदर ट्रेन की दोनों हिस्से को जोड़ दिया गया है। और ट्रेन खुल गई है। वहीं बेतिया रेल डीएसपी पंकज कुमार ने बताया कि ट्रेन टेक्निकल प्रॉब्लम के कारण दो हिस्सों में बट गई थी। आधे घंटे के अंदर दोनों हिस्से को जोड़ दिया गया है।

यह भी पढ़ें - बजट में रेलवे के लिए अब तक का सबसे बड़ा आवंटन, मोदी सरकार ने दिए 2.40 लाख करोड़