25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पटना बीएन कॉलेज ब्लास्ट: बम फेंकने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, परीक्षा देने आए छात्र की धमाके से हो गई थी मौत

ASP दीक्षा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम दीपक कुमार और शुभंकर कुमार उर्फ़ सौरव हैं, जिन्हें गया और अरवल ज़िलों से पकड़ा गया। पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है

2 min read
Google source verification

भारत

image

Siddharth Rai

May 19, 2025

Bihar National College bombing

बिहार से दो इंसानियत को शर्मसार कर देने वाले मामले सामने आए हैं।(Photo: प्रतीकात्मक/ANI)

Bihar National College bombing: बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने बिहार नेशनल कॉलेज में हुए बम विस्फोट की घटना का जायज़ा लिया। उनके दौरे के अगले ही दिन, पटना पुलिस ने कॉलेज परिसर में बम फेंकने के मामले में दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूला

टाउन-1 की सहायक पुलिस अधीक्षक (ASP) दीक्षा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम दीपक कुमार और शुभंकर कुमार उर्फ़ सौरव हैं, जिन्हें गया और अरवल ज़िलों से पकड़ा गया। पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और अपने बाकी साथियों के नाम भी बताए हैं। अब पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

कॉलेज प्राचार्य ने बम विस्फोट की जानकारी दी

ASP दीक्षा के अनुसार, 13 मई को दोपहर करीब 12:45 बजे बीएन कॉलेज में छात्र गुटों के बीच झगड़े की सूचना मिली। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो लोगों को हिरासत में लिया। थोड़ी देर बाद कॉलेज प्राचार्य ने बम विस्फोट की जानकारी दी, जिसमें रोहतास निवासी इतिहास के द्वितीय वर्ष के छात्र सुजीत कुमार पांडेय गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें पीएमसीएच ले जाया गया, लेकिन दो दिन बाद उनकी मौत हो गई।

ग़लतफ़हमी में फेंके बम

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्हें लगा कि विरोधी गुट ने उनके साथियों को अगवा कर लिया है, इसी ग़लतफ़हमी में उन्होंने भीड़ जुटाई और कॉलेज परिसर में दो बम फेंके। प्राचार्य की शिकायत पर पीर बहोर थाना में एफआईआर दर्ज की गई है और पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।

क्या है घटना?

मंगलवार को बीएन कॉलेज में परीक्षा चल रही थी। तभी किसी बात को लेकर छात्रों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट शुरू हो गई और फिर उसी दौरान हुई बमबाजी में सुजीत कुमार नाम का छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मारपीट के दौरान पुलिस ने आकर मामले को शांत कर दिया था लेकिन पुलिस के जाते ही हॉस्टल में रहने वाले छात्रों के एक गुट ने बमबाजी की घटना का अंजाम दे दिया।