
IED found on the Sidhra Narwal highway stretch in Jammu
जम्मू-कश्मीर: जम्मू में सेना के जवानों ने एक बड़े धमाके को अंजाम देने वाली साजिश को नाकाम कर दिया है। सिधरा में शनिवार देर शाम सेना के जवानों ने तलाशी अभियान में एक टिफिन में बंद 2 किलोग्राम के आईडी बम को बरामद किया है। जिसके बाद समय रहते उसे निष्क्रिय कर दिया गया। अब सेना ने जम्मू में सुरक्षा बढ़ा दी है। बता दें कि विस्फोटक की जानकरी मिलते ही जम्मू कश्मीर पुलिस और सेना के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। इस आईडी बम की जिम्मेदारी सोशल मीडिया पर आतंकी संगठन TRF ने ली है।
इनको बनाया निशाना
इसमें बीते मंगलवार को आतंकियों ने बारामूला जिले के वेलू क्रालपोरा निवासी हेड कांस्टेबल मोहम्मद डार पर उनके आवास के बाहर गोलीबारी की, जो इलाज के दौरान शहीद हो गए। वहीं सोमवार को दहशतगर्दों ने यूपी के रहने वाले एक मजदूर मुकेश कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके अलावा आतंकियों ने रविवार को श्रीनगर के ईदगाह इलाके में कश्मीर पुलिस के इंस्पेक्टर मसरूर अहमद पर फायरिंग कर उन्हें घायल कर दिया था।
Updated on:
05 Nov 2023 10:28 am
Published on:
05 Nov 2023 10:27 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
