31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो युवकों ने नकली नक्सली बनकर दी आईईडी धमाके की धमकी, मांगी 50 लाख की फिरौती, पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपियों ने अपनी साजिश के तहत शापुर नगर के एक अमीर निवासी को निशाना बनाया। जब उनकी पहली धमकी भरी चिट्ठी, जिसमें 50 लाख रुपये की मांग की गई थी, का कोई जवाब नहीं मिला, तो उन्होंने घर पर बम फोड़ने की योजना बनाई।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Siddharth Rai

May 29, 2025

ASP की शहादत के बाद एक्शन मोड में पुलिस (Photo - ANI)

ASP की शहादत के बाद एक्शन मोड में पुलिस (Photo - ANI)

साइबराबाद पुलिस ने बुधवार को एक स्थानीय निवासी से 50 लाख रुपये की फिरौती की मांग करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आर्थिक तंगी से जूझ रहे इन आरोपियों ने खुद को नक्सली बताकर घरेलू विस्फोटक उपकरण (IED) धमाके की धम्की दी थी और रुपयों की मांग की थी। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों के पास से विस्फोटक सामग्री, एक धमकी भरा पत्र, चार मोबाइल फोन और आधार कार्ड बरामद किए।

22 मई को जेडीमेटला पुलिस को एक शिकायत मिली, जिसमें बताया गया कि शिकायतकर्ता के पिता के घर के सामने लगा तुलसी का पौधा तोड़ दिया गया और उन्हें उनकी कार में धमकी भरा पत्र और एक लाल गमछा रखा हुआ मिला है। यह पत्र कथित तौर पर "नक्सलियों" की ओर से भेजा गया था, जिसमें शुक्रवार सुबह 9 बजे तक 50 लाख रुपये की मांग की गई थी। पत्र में चेतावनी दी गई थी कि अगर पैसे नहीं दिए गए, तो शिकायतकर्ता को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

आर्थिक तंगी में रची साजिश

बालनगर डिवीजन के सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) पी. नरेश रेड्डी ने बताया कि क्षतिग्रस्त तुलसी का पौधा एक प्रतीकात्मक चेतावनी के रूप में पेश किया गया था। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी एर्रमसेट्टी राजू (33) और कंदुरेली राजू (24) आंध्र प्रदेश के गन्नवरम के रहने वाले हैं। पुलिस पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि उन्होंने आर्थिक तंगी के चलते यह फिरौती की साजिश रची थी।

पहले से आपराधिक रिकॉर्ड, हाल ही में गंवाई नौकरी

पुलिस के अनुसार, एर्रमसेट्टी राजू के खिलाफ पहले से ही गन्नवरम पुलिस स्टेशन में संपत्ति से जुड़े अपराधों के मामले दर्ज हैं। बताया गया है कि तीन महीने पहले उसे एक निजी कंपनी से नौकरी से निकाल दिया गया था, जिसके बाद उसकी आर्थिक स्थिति और बिगड़ गई।

बम फोड़ने की योजना बनाई

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने अपनी साजिश के तहत शापुर नगर के एक अमीर निवासी को निशाना बनाया। जब उनकी पहली धमकी भरी चिट्ठी, जिसमें 50 लाख रुपये की मांग की गई थी, का कोई जवाब नहीं मिला, तो वे आंध्र प्रदेश के विजयनगरम चले गए। वहां उन्होंने एक IED बनाया। इसके बाद वे हैदराबाद लौटे और 28 मई 2025 को शिकायतकर्ता के घर पर बम फोड़ने की योजना बनाई, ताकि डर फैलाकर अपनी मांग पूरी करवा सकें।

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और तीन विशेष टीमों का गठन किया। पुलिस ने इस दौरान 500 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खांगले और तकनीकी और मानवीय खुफिया सूचनाओं का इस्तेमाल करते हुए संदिग्धों की हरकतों का सफलतापूर्वक पता लगाया। पुलिस के अनुसार, संदिग्धों ने भागने की कोशिश की, लेकिन सूचना मिलते ही उन्हें पकड़ लिया गया।