
2 students injured after two groups clash in JNU, Delhi Police called in
दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय परिसर के अंदर गुरुवार यानी आज शाम दो ग्रुप के बीच झड़प हो गई है, जिसमें 2 छात्र मामूली रूप से घायल हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली पुलिस कैंपस और कैंपस के बाहर स्थिति को नियंत्रित कर रही है। पुलिस ने बताया कि इस मामले को लेकर अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है। इसके साथ अभी तक न ही किसी को हिरासत में लिया गया है और न ही कोई गिरफ्तारी हुई है।
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह लड़ाई दो युवकों के बीच एक निजी मुद्दे को लेकर हुई है। वहीं सोशल मीडिया में इस लड़ाई का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग लाठी घूमाते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि वीडियो की सच्चाई को लेकर अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है।
PCR कॉल के जरिए पुलिस को मिली झड़प की जानकारी
साउथवेस्ट डीसीपी मनोज सी ने कहा कि "आज शाम लगभग 5 बजे नर्मदा हॉस्टल के पास छात्रों के आपस में लड़ने के बारे में एक PCR कॉल की गई थी। हमने पाया कि लड़ाई एक निजी मामले को लेकर थी, जिसमें 2 छात्र घायल हुए हैं। अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है।"
गेट को किया गया सील, किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार परिसर में क्षेत्र के एसएचओ, एसीपी और विश्वविद्यालय के कर्मचारी मौजूद हैं। अभी कुछ गेटों को सील कर दिया गया है और किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है।
यह भी पढ़ें: जेएनयू परिसर में छात्रा से छेड़छाड़, एफआईआर दर्ज, सोशल मीडिया से हुई थी पहचान
Published on:
10 Nov 2022 09:00 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
